Thursday, November 13, 2025
17 C
Surat

Aaj Ka Mesh Rashifal: लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानें मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का राशिफल


Last Updated:

Aaj ka Mesh Rashifal 13 November 2025, Aries Horoscope Today: मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. पैसों के मामले में सावधानी रखें, खर्चे बढ़ सकते हैं. हालांकि, कार्यक्षेत्र में सफलता और रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा. शुभ रंग नारंगी और हरा, भाग्यांक 6. जानिए ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि की खास भविष्यवाणी.

Aaj Ka Mesh Rashifal 13 November 2025 (मेष राशिफल 13 नवंबर): मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन पैसों के लिहाज से अनुकूल नहीं रहने वाला है. आज के दिन आपके खर्चों से घर वाले भी परेशान हो सकते हैं. हालांकि, ऊर्जा और उत्साह दोनों बने रहेंगे. व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में सफलता के योग हैं. बस ईमानदारी के साथ मेहनत करें ताकि, नुकसान न हो और लाभ प्राप्त हो सके.

रिश्तों में प्रेम बढ़ेगा और जीवनसाथी के साथ खुशगवार पल व्यतीत करेंगे. उनके साथ बिताए पल आपके लिए बेहद खास साबित होंगे. आज धोखा या छल करने वालों के प्रति आपकी सहानुभूति बनी रहेगी. आपको यह महसूस होगा कि धोखा और छल की अवधि कुछ क्षणों की होती है, जबकि ईमानदारी सदा के लिए रहती है.

व्यवसाय में सफलता के योग
ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि ने Bharat.one से बातचीत में बताया कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यवसाय के दृष्टिकोण से हितकारी रहेगा. आज ईमानदारी से किया गया प्रयास सफल होगा और व्यवसाय में किए गए नए प्रयोगों की सराहना होगी. नौकरी पेशा लोगों को सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. हालांकि, खर्चे अधिक होने से घर में विशेष रूप से माता-पिता नाराज हो सकते हैं. इसलिए गुस्से से बचें और आवेग पर नियंत्रण रखें. सेविंग्स आपके भविष्य के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी.

रिश्तों में मधुरता, प्रेम में वृद्धि
अखिलेश अग्रहरि के अनुसार, आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए बेहद शुभ है. रिश्तों में विश्वास और निकटता बढ़ेगी. नए संबंध बनने के भी योग हैं. परिवार और बच्चों के साथ समय बिताना आपके लिए सकारात्मक रहेगा. आज आपको धोखा देने वाले लोगों के प्रति भी दया भाव रहेगा, लेकिन यह समझना जरूरी है कि छल के दिन ज्यादा नहीं टिकते. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परंतु संतुलित आहार लें और योग-ध्यान से खुद को ऊर्जावान रखें.

भाग्यांक और शुभ रंग
मेष राशि के जातकों के लिए आज का भाग्यांक 6, शुभ अंक 14 और शुभ रंग नारंगी व हरा रहेगा. उपाय: आज “ॐ बृह बृहस्पते नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे जीवन की परेशानियां कम होंगी और आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

authorimg

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

लव लाइफ में रोमांस और वॉलेट में हाहाकार, जानिए मेष राशि का राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-13-november-2025-aries-rashi-in-hindi-love-career-busines-future-predictions-local18-9846127.html

Hot this week

Health Tips | Diabetes Diet | Best Fruits for Diabetic Patients | Diabetes Control Foods | Natural Sugar Control | Healthy Fruits for Diabetes...

Last Updated:November 13, 2025, 05:47 ISTHealth Tips: डायबिटीज...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img