Wednesday, November 19, 2025
16 C
Surat

Aaj Ka Mesh Rashifal 26 Sep: आज मेष वालों की बल्ले-बल्ले! करियर, धन और प्रेम में मिलेगी सफलता, रुका हुआ काम होगा पूरा


Aaj Ka Mesh Rashifal 26 September 2025: मानव जीवन में ज्योतिष शास्त्र का विशेष योगदान होता है. इसी के आधार पर ज्योतिषी व्यक्ति के भविष्य और कुंडली का आकलन करते हैं. दूसरी ओर, जब ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों रूपों में पड़ता है.

इसके अलावा, प्रतिदिन ग्रहों का दैनिक गोचर भी होता है, जिसका प्रभाव भी राशियों पर होता है. ऐसे में राशिचक्र की पहली राशि- मेष के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किस क्षेत्र में तरक्की मिलेगी? आइए जानते हैं अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम की खास भविष्यवाणी.

मेष राशि के लिए बन रहा है शुभ संयोग
पंडित कल्कि राम के अनुसार, आज का दिन मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा, क्योंकि आज सर्वार्थ सिद्धि योग और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है.
– लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे.
– आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.
– रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है.
– करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं.

करियर में मिलेगी सफलता, परीक्षा और नौकरी के परिणाम होंगे अनुकूल
करियर में अपार सफलता के संकेत हैं. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. प्रतियोगी परीक्षा दे चुके जातकों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिलेगी. नौकरी में सीनियर का सहयोग, प्रमोशन और सैलरी वृद्धि संभव है.

आर्थिक पक्ष रहेगा मजबूत, व्यापार में बढ़ेगी तरक्की
आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के पूरे संकेत हैं. रुके हुए कार्य आज पूरे हो सकते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ के योग बनेंगे. व्यापार में अचानक कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. निवेश के लिए दिन अनुकूल रहेगा. पैतृक संपत्ति में लाभ संभव है.

लव लाइफ में मिठास, वैवाहिक जीवन रहेगा खुशहाल
अगर बात लव लाइफ की करें तो आज जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. पार्टनर के साथ कहीं पिकनिक या आउटिंग संभव है. विवाहित जीवन में प्रेम और समझदारी बढ़ेगी. विवाह में आ रही रुकावटें दूर होंगी. रिश्तों में सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी.

आज का शुभ अंक और रंग
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: नारंगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-mesh-rashifal-26-september-2025-aries-horoscope-in-hindi-love-career-business-local18-9666344.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img