Wednesday, November 12, 2025
19.3 C
Surat

Aaj ka Mithun Rashifal: नौकरी में पदोन्नति…व्यापार में फायदा, मिथुन राशि के लिए सुनहरा दिन, जानिए आज का राशिफल


Last Updated:

Aaj ka Mithun Rashifal 12 November 2025, Gemini Horoscope Today: आज मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा. करियर में तरक्की और नए अवसर मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन का संकेत है, जबकि व्यापारियों को नए प्रोजेक्ट से फायदा होगा. भैरव अष्टमी के दिन भगवान भैरवनाथ की पूजा और “ॐ भं भैरवाय नमः” मंत्र का जाप करने से जीवन की परेशानियां दूर होंगी.

Aaj ka Mithun Rashifal 12 November 2025 (मिथुन राशिफल 12 नवंबर): आज 12 नवंबर को मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है. एक ओर शुभ समाचार की संभावना है, तो वहीं कुछ छोटी परेशानियां भी सामने आ सकती हैं. आज का दिन मिथुन राशि के लोगों को करियर में नई संभावनाएं बनाने का अवसर दे सकता है. आपका काम वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित कर सकता है.

किसी कठिन कार्य को आप आज अपने धैर्य, विवेक और अनुभव के साथ आसानी से पूरा कर पाएंगे, जिससे आपके कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी. यह समय आपके लिए बेहद अनुकूल साबित हो सकता है. इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं. वहीं, व्यवसाय से जुड़े लोगों को नए प्रोजेक्ट से लाभ हो सकता है. किसी भी काम की शुरुआत से पहले यदि आप सही मूल्यांकन करेंगे तो सफलता निश्चित है.

दोपहर से पहले का समय आपके लिए शुभ रहेगा. कारोबारी मामलों में सफलता की संभावना प्रबल है. ध्यान रखें, दूसरों के बहकावे में न आएं और अपने काम पर फोकस रखें. घर में अतिथि आगमन के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. आज मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ अंक 5, 7 और 9 रहेंगे.

काल भैरव अष्टमी के दिन करें ये उपाय
ज्योतिषाचार्य योगेश कुकरेती ने बताया कि आज भैरव अष्टमी का दिन है, जो मिथुन राशि के जातकों के लिए समस्याओं से मुक्ति पाने का उत्तम अवसर है. जो लोग लंबे समय से बुरे दौर या शारीरिक कष्टों से गुजर रहे हैं, उन्हें भगवान भैरवनाथ की पूजा करनी चाहिए. आज के दिन ‘ऊं भं भैरवाय नमः’ मंत्र का जाप करना लाभदायक रहेगा. इससे संतान संबंधी परेशानियां दूर होंगी.

उन्होंने बताया कि आज मीठी रोटी बनाकर एक भगवान भैरवनाथ को अर्पित करें और दूसरी काले कुत्ते को खिलाएं. इससे शुभ फल प्राप्त होंगे और बुरे समय का अंत होगा.

authorimg

Rahul Goel

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड…और पढ़ें

मैं राहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहा हूं. मुझे हिंदी मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. मैंने प्रिंट में रिपोर्टिंग से लेकर डिजिटल मीड… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

नौकरी में पदोन्नति…व्यापार में फायदा, मिथुन राशि के लिए सुनहरा दिन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-12-november-2025-gemini-rashi-in-hindi-love-career-busines-future-predictions-local18-9842310.html

Hot this week

Topics

Love horoscope today 12 November 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 12 नवंबर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते...

Mercury in tenth house effects। बुध के दोष दूर करने के उपाय

Mercury In 10th House: जब कोई इंसान अपनी...

Aaj ka Rashifal 12 November 2025 Todays Horoscope । 12 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img