Aaj Ka Mithun Rashifal 11 December 2025 : देहरादून के ज्योतिषाचार्य योगेश कुकरेती के अनुसार आज 11 दिसंबर, पौष शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर सिंह राशि में चंद्रमा का गोचर मिथुन राशि वालों के लिए खास प्रभाव डाल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रेम संबंधों, आर्थिक मामलों व करियर में कई अवसर मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि संपत्ति विवाद में उलझे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ग्रहस्थिति और मिथुन राशि पर संभावित प्रभाव
ज्योतिष पर विश्वास करने वालों के अनुसार आज चंद्रमा का सिंह राशि में गोचर व ग्यारहवें भाव में गुरु की स्थिति वसुमान योग बना रही है. इस योग को आमतौर पर प्रगति, आकर्षण, सामाजिक सहयोग व संबंधों में सुधार से जोड़ा जाता है. कुकरेती के मुताबिक इन ग्रहस्थितियों का प्रभाव मिथुन राशि पर विशेष रूप से देखा जा सकता है.
लव लाइफ: रोमांस का बढ़ेगा रंग
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन प्रेम संबंधों में सकारात्मक माना जा रहा है. लंबे समय से तनाव या दूरी झेल रहे कपल्स के बीच आज बातचीत और साथ समय बिताने से रिश्ते मधुर हो सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य के अनुसार-
• गर्लफ्रेंड/पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लान रिश्ते सुधार सकता है.
• भावनात्मक जुड़ाव बढ़ सकता है.
• अविवाहित जातकों का आत्मविश्वास मजबूत दिख सकता है•
विशेषकर वे लोग जो रिलेशनशिप में ठहराव महसूस कर रहे थे, उनके लिए आज का दिन संवाद और समझ बढ़ाने वाला माना गया है.
आर्थिक स्थिति: कमाई के अवसर बढ़ने के संकेत
कुकरेती के अनुसार मिथुन जातकों के लिए आज आर्थिक रूप से दिन सहायक हो सकता है.
• नौकरीपेशा लोगों को नए दायित्व या नया टास्क मिल सकता है, जिससे आगे चलकर लाभ की संभावना बन सकती है. • व्यापार में अटकी हुई कोई डील आज फाइनल हो सकती है, जिससे लाभ मिलने के संकेत बताए गए हैं. • निवेश से जुड़े कार्यों में जल्दबाजी न करने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर, आज की ग्रहस्थिति को कमाई के लिहाज से सकारात्मक बताया गया है, लेकिन अधिक जोखिम उठाने से बचने का सुझाव भी दिया गया है. जिन लोग लंबे समय से नौकरी बदलने या नई दिशा में प्रयास कर रहे थे, उनके लिए आज का दिन प्रेरक बताया गया है. • इंटरव्यू या मीटिंग बेहतर हो सकती है. • बॉस से सराहना मिलने की संभावना जताई गई है. • छात्रों को पढ़ाई में फोकस बनाए रखने की सलाह दी गई है. करियर में छोटी शुरुआत भी आगे चलकर बड़ा अवसर बन सकती है.
संपत्ति विवाद: सावधानी की आवश्यकता
कुकरेती का कहना है कि आज का दिन उन मिथुन जातकों के लिए तनावपूर्ण हो सकता है जिन पर पहले से कोई कानूनी या संपत्ति विवाद चल रहा है. • भूमि, मकान, दुकान या परिवार के भीतर संपत्ति के मामलों में रुकावटें बनी रह सकती हैं. • कोर्ट केस में मनचाहा परिणाम न मिलने से मानसिक दबाव बढ़ सकता है. • निर्णयों में जल्दबाजी बिल्कुल न करें, उन्होंने सुझाव दिया कि आज धैर्य रखें और महत्वपूर्ण कागजी कार्य आगे टाल दें.
मानसिक स्थिति: संयम रहेगा सबसे बड़ी कुंजी
दिन भर ऊर्जा बनी रहेगी, लेकिन संपत्ति विवादों या पारिवारिक तनाव के कारण मन विचलित हो सकता है. • ध्यान, संगीत या किसी प्रियजन से बातचीत तनाव कम कर सकती है. • खुद को व्यस्त रखने से अनावश्यक चिंताओं से राहत मिलेगी. कुल मिलाकर, आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम संबंधों, आर्थिक पक्ष और करियर में संभावनाओं से भरा बताया गया है. हालांकि संपत्ति व कानूनी मामलों से जुड़े जातकों को संयम रखने की सलाह दी गई है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-gemini-horoscope-love-finance-11-december-2025-lifestyle-astrology-report-love-gemini-business-local18-9949749.html







