Wednesday, December 10, 2025
17 C
Surat

aaj ka panchang 10 december 2025 | paush krishna shashthi ganesh puja muhurat budhwar vrat ravi yog bhadra kaal ashubh samay | आज का पंचांग, 10 दिसंबर 2025 शुभ मुहूर्त


Last Updated:

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 10 December 2025: आज बुधवार व्रत है, जिसमें गणेश जी की पूजा विधि विधान से करते हैं. रवि योग सुबह 07:03 बजे से है, जबकि भद्रा का प्रारंभ दोपहर में है. पंचांग के अनुसार आज पौष कृष्ण षष्ठी तिथि, मघा नक्षत्र, वणिज करण, वैधृति योग, उत्तर का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. बुध दोष निवारण के लिए बीज मंत्र का जाप करें. आइए पंचांग से जानते हैं आज के सभी शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल के बारे में.

ख़बरें फटाफट

पंचांग: बुधवार व्रत, गणेश पूजा, रवि योग, भद्रा, देखें दिनभर के सभी शुभ मुहूर्तआज का पंचांग, 10 दिसंबर 2025 शुभ मुहूर्त.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 10 December 2025: आज बुधवार व्रत और गणेश जी की पूजा है. सुबह में रवि योग है, वहीं दोपहर से भद्रा लग रही है. रवि योग सुबह में 07:03 ए एम से लेकर रात तक है, वहीं भद्रा का प्रारंभ दोपहर में 01:46 बजे से लगेगी, जो रात तक है. इस भद्रा का वास धरती पर है, इस वजह से आप दोपहर 01:46 बजे से कोई शुभ कार्य न करें. भद्रा में शुभ कार्य करने से उसके शुभ फल प्राप्त नहीं होते हैं. आज के दिन कोई अभिजीत मुहूर्त नहीं है. पंचांग के अनुसार आज पौष कृष्ण षष्ठी तिथि, मघा नक्षत्र, वणिज करण, वैधृति योग, उत्तर का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. जो लोग आज बुधवार व्रत हैं, वे रवि योग में गणेश जी की पूजा करें, बस राहुकाल का ध्यान रखें. सुबह में लाभ-उन्नति मुहूर्त 07:03 ए एम से 08:21 ए एम तक और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त 08:21 ए एम से 09:39 ए एम तक है. इस शुभ चौघड़िया में भी आज शुभ कार्य कर सकते हैं.

आज लकड़ी की चौकी पर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करें. उनको वस्त्र, फूल, माला, चंदन आदि से सुशोभित करें. फिर अक्षत्, फूल, धूप, दीप, सिंदूर, दूर्वा आदि अर्पित करें. मोदक और लड्डू का भोग लगाएं. गणेश चालीसा का पाठ करें और बुधवार व्रत कथा सुनें. उसके बाद गणेश जी की आरती घी के दीपक से करें या कपूर से करें. विघ्नहर्ता की कृपा से आपके संकट दूर होंगे और कार्य में सफलता मिलेगी. जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है, वे भी इस व्रत और पूजा से लाभ पा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नम: का जाप करें. हरा चारा, हरे कपड़े, हरे फल, कांसे के बर्तन आदि का दान करें. इससे बुध दोष दूर होगा. आइए पंचांग से जानते हैं आज के सभी शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 दिसंबर 2025

  • आज की तिथि- षष्ठी – 01:46 पी एम तक, फिर सप्तमी
  • आज का नक्षत्र- मघा – 02:44 ए एम, दिसम्बर 11 तक, उसके बाद पूर्वाफाल्गुनी
  • आज का करण- वणिज – 01:46 पी एम तक, विष्टि – 01:45 ए एम, दिसम्बर 11 तक, फिर बव
  • आज का योग- वैधृति – 12:46 पी एम तक, उसके बाद विष्कम्भ
  • आज का पक्ष- कृष्ण
  • आज का दिन- बुधवार
  • चंद्र राशि- सिंह

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 07:03 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 11:11 पी एम
चन्द्रास्त- 11:40 ए एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

  • ब्रह्म मुहूर्त: 05:14 ए एम से 06:09 ए एम
  • रवि योग: 07:03 ए एम से 02:44 ए एम, दिसम्बर 11
  • अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
  • विजय मुहूर्त: 01:58 पी एम से 02:39 पी एम
  • निशिता मुहूर्त: 11:47 पी एम से 12:42 ए एम, दिसम्बर 11
  • अमृत काल: 12:18 ए एम, दिसम्बर 11 से 01:55 ए एम, दिसम्बर 11

 ​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • लाभ-उन्नति: 07:03 ए एम से 08:21 ए एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 08:21 ए एम से 09:39 ए एम
  • शुभ-उत्तम: 10:56 ए एम से 12:14 पी एम
  • चर-सामान्य: 02:49 पी एम से 04:07 पी एम
  • लाभ-उन्नति: 04:07 पी एम से 05:25 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ-उत्तम: 07:07 पी एम से 08:50 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 08:50 पी एम से 10:32 पी एम
  • चर-सामान्य: 10:32 पी एम से 12:14 ए एम, दिसम्बर 11
  • लाभ-उन्नति: 03:39 ए एम से 05:21 ए एम, दिसम्बर 11

आज के अशुभ समय

  1. यमगण्ड- 08:21 ए एम से 09:39 ए एम
  2. गुलिक काल- 10:56 ए एम से 12:14 पी एम
  3. दुर्मुहूर्त- 11:53 ए एम से 12:35 पी एम
  4. राहुकाल- 12:14 पी एम से 01:32 पी एम
  5. भद्रा- 01:46 पी एम से 01:45 ए एम, दिसम्बर 11
  6. भद्रा का वास- धरती पर
  7. दिशाशूल- उत्तर

शिववास

भोजन में – 01:46 पी एम तक, उसके बाद श्मशान में.

About the Author

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

homedharm

पंचांग: बुधवार व्रत, गणेश पूजा, रवि योग, भद्रा, देखें दिनभर के सभी शुभ मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-10-december-2025-paush-krishna-shashthi-ganesh-puja-muhurat-budhwar-vrat-ravi-yog-bhadra-kaal-ashubh-samay-9943899.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img