Last Updated:
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 12 December 2025: आज 2 शुभ योग बन रहे हैं, जिसमें शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में होगी. माता लक्ष्मी को बताशे, बर्फी का भोग लगाएं. कनकधारा स्तोत्र पढ़ें. पंचांग अनुसार आज पौष कृष्ण अष्टमी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, कौलव करण, प्रीति योग है. आज पश्चिम का दिशाशूल है. इस दिशा में यात्रा न करें. पंचांग से देखें आज के सभी शुभ मुहूर्त.
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 12 December 2025: आज 2 शुभ योग में शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा है. दैनिक पंचांग के अनुसार आज पौष कृष्ण अष्टमी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, कौलव करण, प्रीति योग, पश्चिम का दिशाशूल और सिंह राशि में चंद्रमा है. आज प्रीति योग प्रात:काल से लेकर 11:12 ए एम तक है, उसके बाद आयुष्मान् योग बनेगा. ये दोनों ही शुभ योग माने जाते हैं. जो लोग आज शुक्रवार का व्रत हैं, वे माता लक्ष्मी की पूजा विधिपूर्वक करें. लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल में यानि सूर्यास्त के बाद होती है. शुक्रवार को आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, वहीं आज संतोषी माता का भी व्रत रखा जाता है.
आज शाम साढ़े 5 बजे के बाद आप माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. माता लक्ष्मी की स्थापना करके उनको लाल फूल, लाल सिंदूर, माला, कमलगट्टा, धूप, दीप, अक्षत् आदि अर्पित करें. बताशे, खीर, सफेद बर्फी, दूध से बनी सफेद मिठाई का भोग लगाएं. उसके बाद लक्ष्मी चालीसा, श्रीसूक्त, कनकधारा स्तोत्र आदि का पाठ करें, फिर शुक्रवार व्रत कथा सुनें. कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से अक्षय धन की प्राप्ति होती है. आज के दिन सफेद और गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. सौंदर्य सामग्री का दान करें. इससे शुक्र दोष मिटता है. शुक्र के मजबूत होने से भौतिक सुख और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होती है. पंचांग से देखें आज के सभी शुभ मुहूर्त.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 12 दिसंबर 2025

- आज की तिथि- अष्टमी – 02:56 पी एम तक, उसके बाद नवमी
- आज का नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी – 05:50 ए एम, दिसम्बर 13 तक, फिर हस्त्
- आज का करण- कौलव – 02:56 पी एम तक, तैतिल – 03:42 ए एम, दिसम्बर 13 तक, फिर गर
- आज का योग- प्रीति – 11:12 ए एम तक, उसके बाद आयुष्मान्
- आज का पक्ष- कृष्ण
- आज का दिन- शुक्रवार
- चंद्र राशि- सिंह- 10:20 ए एम तक, उसके बाद कन्या
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:04 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 01:03 ए एम, दिसम्बर 13
चन्द्रास्त- 12:39 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:15 ए एम से 06:10 ए एम
- अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:36 पी एम
- विजय मुहूर्त: 01:58 पी एम से 02:40 पी एम
- अमृत काल: 10:04 पी एम से 11:47 पी एम
- निशिता मुहूर्त: 11:48 पी एम से 12:43 ए एम, दिसम्बर 13
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- चर-सामान्य: 07:04 ए एम से 08:22 ए एम
- लाभ-उन्नति: 08:22 ए एम से 09:40 ए एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 09:40 ए एम से 10:57 ए एम
- शुभ-उत्तम: 12:15 पी एम से 01:33 पी एम
- चर-सामान्य: 04:08 पी एम से 05:25 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- लाभ-उन्नति: 08:50 पी एम से 10:33 पी एम
- शुभ-उत्तम: 12:15 ए एम से 01:58 ए एम, दिसम्बर 13
- अमृत-सर्वोत्तम: 01:58 ए एम से 03:40 ए एम, दिसम्बर 13
- चर-सामान्य: 03:40 ए एम से 05:23 ए एम, दिसम्बर 13
आज के अशुभ समय
- गुलिक काल- 08:22 ए एम से 09:40 ए एम
- राहुकाल- 10:57 ए एम से 12:15 पी एम
- यमगण्ड- 02:50 पी एम से 04:08 पी एम
- दुर्मुहूर्त- 09:09 ए एम से 09:50 ए एम, 12:36 पी एम से 01:17 पी एम
- दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
गौरी के साथ – 02:56 पी एम तक, उसके बाद सभा में.
About the Author
कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-12-december-2025-paush-krishna-ashtami-shukrawar-vart-lakshmi-puja-muhurat-2-shubh-yoga-ashubh-samay-disha-shool-ws-e-9952038.html







