आज शुक्रवार व्रत पर शाम के समय माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा करनी चाहिए. इससे धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होती है. आज रात लक्ष्मी मंत्र और कुबेर मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति के योग बनते हैं. माता लक्ष्मी को खीर, बताशे, मिठाई आदि का भोग लगाएं. पीली कौड़ी का उपाय आपको मालामाल कर सकता है. आज रात 11:36 पी एम से भद्रा लग रही है, जो कल सुबह सूर्योदय तक है. इस भद्रा का वास पृथ्वी लोक पर है, जिसमें आपको कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए. जिनकी कुंडली में शुक्र दोष है, वे लोग सफेद या गुलाबी रंग के कपड़े पहनें और इत्र लगाएं. आज सफेद वस्त्र, इत्र, सौंदर्य सामग्री का दान करने से शुक्र मजबूत होता है. दैनिक पंचांग से जानते हैं आज के मुहूर्त और अशुभ समय.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 सितंबर 2025
आज का नक्षत्र- अश्लेषा – 07:05 ए एम तक, फिर मघा
आज का करण- गर – 11:27 ए एम तक, वणिज – 11:36 पी एम तक, फिर विष्टि
आज का योग- सिद्ध – 08:41 पी एम तक, उसके बाद साध्य
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- कर्क – 07:05 ए एम तक, फिर सिंह
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्यास्त- 06:21 पी एम
चन्द्रोदय- 04:33 ए एम, सितम्बर 20
चन्द्रास्त- 05:05 पी एम
आज के शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त: 11:50 ए एम से 12:39 पी एम
अमृत काल: 05:35 ए एम, सितम्बर 20 से 07:15 ए एम, सितम्बर 20
विजय मुहूर्त: 02:17 पी एम से 03:06 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:51 पी एम से 12:38 ए एम, सितम्बर 20
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 06:08 ए एम से 07:40 ए एम
लाभ-उन्नति: 07:40 ए एम से 09:11 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:11 ए एम से 10:43 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:15 पी एम से 01:46 पी एम
चर-सामान्य: 04:50 पी एम से 06:21 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 09:18 पी एम से 10:46 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:15 ए एम से 01:43 ए एम, सितम्बर 20
अमृत-सर्वोत्तम: 01:43 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 20
चर-सामान्य: 03:12 ए एम से 04:40 ए एम, सितम्बर 20
आज के अशुभ समय
यमगण्ड- 03:18 पी एम से 04:50 पी एम
गुलिक काल- 07:40 ए एम से 09:11 ए एम
दुर्मुहूर्त- 08:35 ए एम से 09:23 ए एम, 12:39 पी एम से 01:28 पी एम
भद्रा- 11:36 पी एम से 06:08 ए एम, सितम्बर 20
भद्रा का वास- धरती पर
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
भोजन में – 11:36 पी एम तक, उसके बाद श्मशान में.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-19-september-2025-today-panchang-hindi-shukra-pradosh-masik-shivratri-muhurat-bhadra-rahu-kaal-ashubh-samay-ws-ekl-9637875.html