कुछ लोगों ने एकादशी पर तुलसी विवाह किया है. जो लोग आज तुलसी विवाह कर रहे हैं, वे तुलसी को बिना स्पर्श किए ही विवाह संपन्न कराएं क्योंकि रविवार को तुलसी छूना वर्जित है. गन्ने से मंडप तैयार करके उसमें तुलसी विवाह कराते हैं. तुलसी विवाह के समय तुलसी चालीसा और तुलसी विवाह कथा पढ़ें. जो लोग रविवार व्रत रखते हैं, वे विधिपूर्वक सूर्य देव की पूजा करें और नमक का सेवन न करें. सूर्य दोष मिटाने के लिए रविवार को केसर, गुड़, गेहूं, तांबे के बर्तन, लाल रंग के फल, लाल वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं. सूर्य के शुभ प्रभाव से करियर में उन्नति मिलती है. राजनीति में बड़ा पद प्राप्त होता है. पंचांग से देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, चंद्रोदय आदि.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 2 नवंबर 2025
आज की तिथि- एकादशी – 07:31 ए एम तक, फिर द्वादशी तिथि
आज का नक्षत्र- पूर्व भाद्रपद – 05:03 पी एम तक, उसके बाद उत्तर भाद्रपद
आज का करण- विष्टि – 07:31 ए एम तक, बव – 06:24 पी एम तक, बालव – 05:07 ए एम, नवम्बर 03 तक
आज का योग- व्याघात – 11:11 पी एम तक, फिर हर्षण
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कुंभ- 11:27 ए एम तक, फिर मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:34 ए एम
सूर्यास्त- 05:35 पी एम
चन्द्रोदय- 03:21 पी एम
चन्द्रास्त- 03:50 ए एम, नवम्बर 03
आज के मुहूर्त और शुभ योग
- ब्रह्म मुहूर्त: 04:50 ए एम से 05:42 ए एम
- त्रिपुष्कर योग: 07:31 ए एम से 05:03 पी एम
- अमृत काल: 09:29 ए एम से 11:00 ए एम
- अभिजीत मुहूर्त: 11:42 ए एम से 12:26 पी एम
- विजय मुहूर्त: 01:55 पी एम से 02:39 पी एम
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:03 पी एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 03
- निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 03
- देवउठनी एकादशी पारण: 01:11 पी एम से 03:23 पी एम तक
- तुलसी विवाह मुहूर्त: 05:35 पी एम से
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- चर-सामान्य: 07:56 ए एम से 09:19 ए एम
- लाभ-उन्नति: 09:19 ए एम से 10:42 ए एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 10:42 ए एम से 12:04 पी एम
- शुभ-उत्तम: 01:27 पी एम से 02:50 पी एम
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
- शुभ-उत्तम: 05:35 पी एम से 07:13 पी एम
- अमृत-सर्वोत्तम: 07:13 पी एम से 08:50 पी एम
- चर-सामान्य: 08:50 पी एम से 10:27 पी एम
- लाभ-उन्नति: 01:42 ए एम से 03:20 ए एम, नवम्बर 03
- शुभ-उत्तम: 04:57 ए एम से 06:34 ए एम, नवम्बर 03
आज के अशुभ समय
- यमगण्ड- 12:04 पी एम से 01:27 पी एम
- गुलिक काल- 02:50 पी एम से 04:12 पी एम
- राहुकाल- 04:12 पी एम से 05:35 पी एम
- दुर्मुहूर्त- 04:07 पी एम से 04:51 पी एम
- चोर पंचक- पूरे दिन
- भद्रा- 06:34 ए एम से 07:31 ए एम
- भद्रा वास- धरती पर
- दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
क्रीड़ा में – 07:31 ए एम तक, कैलाश पर – 05:07 ए एम, नवम्बर 03 तक, उसके बाद नंदी पर.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-2-november-2025-ravivar-tulsi-vivah-muhurat-shubh-yog-rahu-kaal-disha-shool-moon-time-today-ws-kl-9802938.html







