Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

aaj ka panchang 20 April 2025 bhanu Saptami muhurat Surya puja tripushkar yoga rahu kaal bhadra disha shool : भानु सप्तमी, रविवार व्रत आज, 4 शुभ योग, सूर्य पूजा से होगी तरक्की! जानें मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल


Aaj Ka Panchang 20 April 2025: आज भानु सप्तमी और रविवार व्रत है. आज के दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं, वहीं भद्रा भी है. आज वैशाख कृष्ण सप्तमी, पूर्वाषाढा नक्षत्र, सिद्ध योग, विष्टि करण, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, किसी भी मा​ह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को रविवार दिन होता है तो भानु सप्तमी मनाई जाती है. भानु सप्तमी पर भगवान भास्कर यानी सूर्य देव की पूजा करते हैं. सूर्य देव की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है. इस दिन सुबह में स्नान के बाद सूर्य देव को जल ​अर्पित करें. तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल डालकर अर्घ्य देना चाहिए. उस समय सूर्य मंत्र का जाप करें. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ और गायत्री मंत्र का जाप करें. भानु सप्तमी पर अन्न का दान कर सकते हैं.

आज भानु सप्तमी के अलावा रविवार व्रत, मासिक कालाष्टमी है. रविवार व्रत में नमक का सेवन न करें. सूर्य देव की पूजा के बाद रविवार की व्रत कथा सुनें. मासिक कालाष्टमी की पूजा निशिता मुहूर्त में करते हैं. इसमें काल भैरव की पूजा होती है. काल भैरव की कृपा से व्यक्ति के रोग, दोष, बुरी नजर, तंत्र मंत्र से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आज रवि योग, त्रिपुष्कर योग और सर्वार्थ ​​सिद्धि योग बनेंगे. भद्रा का वास पाताल लोक में है. रविवार को पिता की सेवा करें. नारंगी रंग के कपड़े, केसर, गुड़, सोना, तांबे आदि का दान करें. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होगा. जीवन में तरक्की के योग बनेंगे. वैदिक पंचांग से जानते हैं भानु सप्तमी के शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया, भद्रा समय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 20 अप्रैल 2025
आज की तिथि- सप्तमी – 07:00 पी एम तक, उसके बाद अष्टमी
आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढा – 11:48 ए एम तक, फिर उत्तराषाढा
आज का करण- विष्टि – 06:46 ए एम तक, बव – 07:00 पी एम तक, उसके बाद बालव
आज का योग- सिद्ध – 12:13 ए एम, अप्रैल 21 तक, फिर साध्य
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- धनु – 06:04 पी एम तक, उसके बाद मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:50 ए एम
सूर्यास्त- 06:50 पी एम
चन्द्रोदय- 01:28 ए एम, अप्रैल 21
चन्द्रास्त- 10:55 ए एम

भानु सप्तमी के शुभ मुहूर्त और योग
रवि योग: 05:50 ए एम से 11:48 ए एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: 11:48 ए एम से 05:49 ए एम, अप्रैल 21
त्रिपुष्कर योग: 11:48 ए एम से 07:00 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त: 04:22 ए एम से 05:06 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:46 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:22 पी एम
अमृत काल: 06:43 ए एम से 08:24 ए एम
निशिता मुहूर्त: 11:58 पी एम से 12:42 ए एम, अप्रैल 21

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:28 ए एम से 09:05 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:05 ए एम से 10:43 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:43 ए एम से 12:20 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:58 पी एम से 03:35 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:50 पी एम से 08:12 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 08:12 पी एम से 09:35 पी एम
चर-सामान्य: 09:35 पी एम से 10:57 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:42 ए एम से 03:05 ए एम, अप्रैल 21
शुभ-उत्तम: 04:27 ए एम से 05:49 ए एम, अप्रैल 21

राहुकाल- 05:12 पी एम से 06:50 पी एम
गुलिक काल- 03:35 पी एम से 05:12 पी एम
यमगण्ड- 12:20 पी एम से 01:58 पी एम
दुर्मुहूर्त- 05:06 पी एम से 05:58 पी एम
भद्रा- 05:50 ए एम से 06:46 ए एम
भद्रा का वास स्थान- पाताल लोक
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
श्मशान में – 07:00 पी एम तक, उसके बाद माता गौरी के सा​थ.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-20-april-2025-bhanu-saptami-muhurat-surya-puja-raviwar-vrat-tripushkar-yoga-rahu-kaal-bhadra-disha-shool-choghadiya-ws-kl-9187301.html

Hot this week

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

Topics

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img