Thursday, November 20, 2025
17 C
Surat

aaj ka panchang 20 november 2025 Margashirsha Amavasya | Margashirsha Amavasya muhurat guruvar vrat sarvartha siddhi yoga ashubh samay | आज का पंचांग, 20 नवंबर 2025 मार्गशीर्ष अमावस्या


Last Updated:

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 20 November 2025: आज मार्गशीर्ष अमावस्या, गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10:58 ए एम से बनेगा. अमावस्या पर स्नान बाद तर्पण और दान करें. आपके पितर खुश रहेंगे. आज मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी अमावस्या, विशाखा नक्षत्र, नाग करण, शोभन योग है. आज के पंचांग से जानें दिनभर के शुभ मुहूर्त.

ख़बरें फटाफट

पंचांग: मार्गशीर्ष अमावस्या, गुरुवार व्रत, विष्णु पूजा, देखें आज के मुहूर्तआज का पंचांग, 20 नवंबर 2025 मार्गशीर्ष अमावस्या.

Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 20 November 2025: आज मार्गशीर्ष अमावस्या है. इसके अलावा गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी अमावस्या, विशाखा नक्षत्र, नाग करण, शोभन योग, दक्षिण का दिशाशूल और वृश्चिक राशि में चंद्रमा है. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10:58 ए एम से लेकर पूरी रात तक है. मार्गशीर्ष अमावस्या पर स्नान करें और उसके बाद अपने पितरों के लिए तर्पण, दान आदि करें. पितरों की मुक्ति के लिए पितृ सूक्तम् का पाठ करें. यदि पितृ दोष हैं तो आपको तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, पंचबलि कर्म आदि करना चाहिए. मार्गशीर्ष अमावस्या को शाम के समय में माता लक्ष्मी की पूजा करें, इससे आपके धन और वैभव में बढ़ोत्तरी होगी. पितरों के लिए चौमुखा दीपक घर के बाहर दक्षिण दिशा में जलाएं.

मार्गशीर्ष अमावस्या के अलावा आज गुरुवार व्रत और विष्णु पूजा है. गुरुवार करने वाले आज सुबह में शुभ-उत्तम मुहूर्त 06:48 ए एम से 08:07 ए एम में भगवान विष्णु की पूजा करें. उनको पीले चंदन, अक्षत्, हल्दी, पंचामृत, तुलसी के पत्ते, धूप, दीप आदि अर्पित करें. फिर गुड़ और चने की दाल का भोग लगाएं. विष्णु सहस्रनाम और विष्णु चालीसा का पाठ करें. फिर गुरुवार व्रत कथा सुनें और विष्णु जी की आरती करें. उसके बाद केले के पौधे की पूजा करें. इससे कुंडली का गुरु दोष दूर होगा. आज गुड़, चने की दाल, पीले कपड़े, पीतल, बेसन, सोना आदि का दान करें. इससे भी गुरु ग्रह मजबूत होता है. आज के पंचांग से जानें दिनभर के शुभ मुहूर्त.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 20 नवंबर 2025

  • आज की तिथि- अमावस्या – 12:16 पी एम तक, उसके बाद प्रतिपदा
  • आज का नक्षत्र- विशाखा – 10:58 ए एम तक, फिर अनुराधा
  • आज का करण- नाग – 12:16 पी एम तक, किंस्तुघ्न – 01:32 ए एम, नवम्बर 21 तक, फिर बव
  • आज का योग- शोभन – 09:53 ए एम तक, उसके बाद अतिगण्ड
  • आज का पक्ष- कृष्ण
  • आज का दिन- ​गुरुवार
  • चंद्र राशि- वृश्चिक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:48 ए एम
सूर्यास्त- 05:26 पी एम
चन्द्रोदय- चन्द्रोदय नहीं
चन्द्रास्त- 05:13 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

  1. ब्रह्म मुहूर्त: 05:01 ए एम से 05:54 ए एम
  2. सर्वार्थ सिद्धि योग: 10:58 ए एम से 06:49 ए एम, नवम्बर 21
  3. अभिजीत मुहूर्त: 11:45 ए एम से 12:28 पी एम
  4. विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम
  5. अमृत काल: 02:15 ए एम, नवम्बर 21 से 04:03 ए एम, नवम्बर 21
  6. निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:34 ए एम, नवम्बर 21

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ-उत्तम: 06:48 ए एम से 08:07 ए एम
  • चर-सामान्य: 10:47 ए एम से 12:07 पी एम
  • लाभ-उन्नति: 12:07 पी एम से 01:26 पी एम
  • अमृत-सर्वोत्तम: 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
  • शुभ-उत्तम: 04:06 पी एम से 05:26 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

  • अमृत-सर्वोत्तम: 05:26 पी एम से 07:06 पी एम
  • चर-सामान्य: 07:06 पी एम से 08:46 पी एम
  • लाभ-उन्नति: 12:07 ए एम से 01:47 ए एम, नवम्बर 21
  • शुभ-उत्तम: 03:28 ए एम से 05:08 ए एम, नवम्बर 21
  • अमृत-सर्वोत्तम: 05:08 ए एम से 06:49 ए एम, नवम्बर 21

आज के अशुभ समय

  1. यमगण्ड- 06:48 ए एम से 08:07 ए एम
  2. गुलिक काल- 09:27 ए एम से 10:47 ए एम
  3. राहुकाल- 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
  4. दुर्मुहूर्त- 10:20 ए एम से 11:03 ए एम, 02:35 पी एम से 03:18 पी एम
  5. दिशाशूल- दक्षिण

शिववास

गौरी के साथ – 12:16 पी एम तक, फिर श्मशान में.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

पंचांग: मार्गशीर्ष अमावस्या, गुरुवार व्रत, विष्णु पूजा, देखें आज के मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-20-november-2025-margashirsha-amavasya-shubh-muhurat-guruvar-vrat-sarvartha-siddhi-yoga-ashubh-samay-ws-kl-9869999.html

Hot this week

गुरुवार को जरूर करें विष्णु जी की आरती, प्रसाद के लिए चढ़ाएं ये मिठाई, पूरी होगी मन्नत

https://www.youtube.com/watch?v=AjvM7gYTj5k गुरुवार को विष्णु जी की पूजा विशेष फल...

बाड़मेर की सर्दियों की मिठाई ‘सैलानी’ | Barmer Til-Gud Sailani Winter Sweet Story

Last Updated:November 20, 2025, 06:41 ISTSailani Mithai: बाड़मेर...

गुरुवार की शुरुआत करें बृहस्पति मंत्र का जाप, पूरा दिन जाएगा अच्छा, मेहनत होगी सफल

https://www.youtube.com/watch?v=JP1DEq2VGbI गुरुवार की शुरुआत बृहस्पति मंत्र के जाप से...

Topics

गुरुवार की शुरुआत करें बृहस्पति मंत्र का जाप, पूरा दिन जाएगा अच्छा, मेहनत होगी सफल

https://www.youtube.com/watch?v=JP1DEq2VGbI गुरुवार की शुरुआत बृहस्पति मंत्र के जाप से...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img