आज का पंचांग 31 जुलाई 2024: आज कामिका एकादशी का व्रत सर्वार्थ सिद्धि योग में है. आज श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, रोहिणी नक्षत्र, ध्रुव योग, बालव करण, उत्तर का दिशाशूल, बुधवार दिन और वृषभ राशि में चंद्रमा है. कामिका एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के पाप मिटते हैं और उसके जीवन के अंत में विष्णु कृपा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस व्रत की पूजा में भगवान विष्णु को पंचामृत, तुलसी के पत्ते, अक्षत्, धूप, दीप, नैवेद्य, फल, चंदन, फूल, वस्त्र, यज्ञोपवीत आदि अर्पित करना चाहिए. पूजा के दौरान कामिका एकादशी की व्रत कथा पढ़ें और श्रीहरि की आरती करें. व्रत का पारण 1 अगस्त को सुबह 5 बजकर 43 मिनट से सुबह 8 बजकर 24 मिनट के बीच कभी भी कर सकते हैं.
कामिका एकादशी के दिन बुधवार व्रत भी है. इसमें आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. गणेश जी को गेंदे का फूल, सिंदूर, दूर्वा, अक्षत्, हल्दी, पंचामृत, यज्ञोपवीत, फल आदि अर्पित करके पूजन करना चाहिए. गणपति बप्पा को लड्डू और मोदक का भोग लगाना चाहिए. गणेश जी की कृपा से आपके सभी कार्य सफल होंगे. जीवन में आने वाले संकट दूर होंगे. बुधवार का व्रत रखने और गणेश पूजन से आपकी कुंडली का बुध दोष भी दूर हो सकता है. बुधवार के दिन हरे रंग का कपड़ा, हरी मूंग, हरे फल, कांसे के बर्तन आदि का दान करें, इससे बुध ग्रह मजबूत होता है. पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, एकादशी मुहूर्त, सर्वार्थ सिद्धि योग, अशुभ समय, राहुकाल आदि.
आज का पंचांग, 31 जुलाई 2024
आज की तिथि- एकादशी – 03:55 पी एम तक, फिर द्वादशी
आज का नक्षत्र- रोहिणी – 10:12 ए एम तक, उसके बाद मृगशिरा
आज का करण- बालव – 03:55 पी एम तक, कौलव – 03:39 ए एम, अगस्त 01 तक
आज का योग- ध्रुव – 02:14 पी एम तक, फिर व्याघात
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- वृषभ – 10:15 पी एम तक, उसके बाद मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:42 ए एम
सूर्यास्त- 07:13 पी एम
चन्द्रोदय- 02:16 ए एम, 1 अगस्त
चन्द्रास्त- 04:09 पी एम
आज का मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:18 ए एम से 05:00 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 02:42 पी एम से 03:36 पी एम
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
अशुभ समय
राहुकाल- 12:27 पी एम से 02:09 पी एम
गुलिक काल- 10:46 ए एम से 12:27 पी एम
दिशाशूल- उत्तर
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
कैलाश पर – 03:55 पी एम तक, उसके बाद नंदी पर
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 18:33 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-31-july-2024-kamika-ekadashi-vrat-sarvartha-siddhi-yoga-muhurat-ashubh-samay-rahu-kaal-disha-shool-8535568.html