आज का पंचांग 28 जुलाई 2024: सावन कालाष्टमी व्रत रविवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में है. कालाष्टमी की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त का विचार करते हैं. उस दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, अश्विनी नक्षत्र, शूल योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल, रविवार दिन और मेष राशि में चंद्रमा है. कालाष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग 05:40 ए एम से प्रारंभ है. इस योग में आप जो कार्य करेंगे, वह सफल सिद्ध हो सकते हैं. कालाष्टमी व्रत के दिन रुद्रावतार काल भैरव की पूजा करते हैं. काल भैरव की पूजा करने से दुख दूर होते हैं. तंत्र-मंत्र से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है. सबसे बड़ी बात अकाल मृत्यु का डर भी खत्म होता है. बाबा काल भैरव को तंत्र-मंत्र का देवता कहा जाता है. हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है.
कालाष्टमी के साथ रविवार का व्रत भी है. स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करने और अर्घ्य देने से कुंडली का सूर्य दोष खत्म होता है. इस उपाय से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. इसके शुभ प्रभाव से करियर में उन्नति होती है और पिता का सहयोग भी प्राप्त होता है. सूर्य पूजा करने से पिता के साथ संबंध मधुर रहता है. यदि सूर्य खराब होगा तो उसका दुष्प्रभाव करियर के क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. सूर्य को मजबूत करने के लिए आप रविवार को लाल रंग के कपड़े पहनें. सूर्य मंत्रों का जाप करें. सूर्य से जुड़ी वस्तुओं जैसे लाल कपड़ा, लाल चंदन, केसर, लाल फल आदि का दान करें. वैदिक पंचांग से जानते हैं कालाष्टमी व्रत का मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, सर्वार्थ सिद्धि योग, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 28 जुलाई 2024
आज की तिथि- अष्टमी – 07:27 पी एम तक, उसके बाद नवमी
आज का नक्षत्र- अश्विनी – 11:47 ए एम तक, फिर भरणी
आज का करण- बालव – 08:20 ए एम तक, कौलव – 07:27 पी एम तक, फिर तैतिल
आज का योग- शूल – 08:11 पी एम तक, उसके बाद गण्ड
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- मेष
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:40 ए एम
सूर्यास्त- 07:14 पी एम
चन्द्रोदय- 11:55 पी एम
चन्द्रास्त- 12:53 पी एम
मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त- 04:17 ए एम से 04:59 ए एम
अभिजीत मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम
निशिता मुहूर्त- 12:07 ए एम, 29 जुलाई से 12:49 ए एम, 29 जुलाई तक
सर्वार्थ सिद्धि योग- 05:40 ए एम से 11:47 ए एम
अशुभ समय
राहुकाल- 05:33 पी एम से 07:14 पी एम
गुलिक काल- 03:51 पी एम से 05:33 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
गौरी के साथ – 07:27 पी एम तक, उसके बाद सभा में
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 18:47 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-28-july-2024-sawan-kalashtami-vrat-muhurat-sarvartha-siddhi-yoga-rahu-kaal-disha-shool-8527528.html