आज का पंचांग, 10 नवंबर 2024: अक्षय नवमी या आंवला नवमी रविवार को है. इस दिन कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, ध्रुव योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल और कुंभ राशि का चंद्रमा है. इस साल रवि योग में अक्षय नवमी है. रवि योग सुबह में 10:59 बजे से बनेगा. वहीं पूरे दिन पंचक है. इस दिन आंवले के पेड़ और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. आंवला नवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 5 मिनट तक है. इस समय में आप आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान विष्णु की पूजा करें. उसके बाद आंवले के पेड़ की जड़ को जल, अक्षत्, फूल आदि अर्पित करें. उसके बाद आंवले के पेड़ में कच्चा सूत लपेट दें. इसके लिए आप 8 या फिर 108 बार परिक्रमा करें. ध्यान रखें कि सूत भी उतना बड़ा हो कि परिक्रमा के साथ पेड़ से लपेटा जा सके. भगवान विष्णु को आंवले का भोग लगाएं और प्रसाद रूप उसे ग्रहण करें.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी को आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदे टपकती हैं. इस वजह से उसके पेड़ के नीचे भोजन बनाने और परिवार के साथ बैठकर खाना खाते हैं. ऐसा करने से सेहत अच्छी रहती है. अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है. इस दिन आंवले के पेड़ के पास पितरों के लिए तर्पण करने और उनके लिए वस्त्र, अन्न, कंबल आदि का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ में भगवान विष्णु और शिव जी का वास होता है. पूजा करने से दोनों की कृपा प्राप्त होती है.
यह भी पढ़ें: कुंभ में मार्गी होंगे शनि, इन 7 राशिवालों का जागेगा सोया भाग्य, धन, नौकरी, यश सब देंगे कर्मफलदाता!
आंवला नवमी के साथ रविवार व्रत भी है. रविवार को व्रत रखकर सूर्य देव की पूजा करते हैं, इससे धन, धान्य, उत्तम सेहत की प्राप्ति होती है. रविवार के दिन लाल वस्त्र, लाल फल, गुड़, तांबे के बर्तन, केसर, घी, सोना आदि का दान करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है. रविवार को सूर्य देव को जल से अर्घ्य दें. इससे सूर्य का शुभ प्रभाव जीवन में देखने को मिलता है. रविवार के व्रती को मीठा भोजन करना चाहिए, नमक वर्जित है. वैदिक पंचांग से जानते हैं अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, रवि योग, पंचक, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 10 नवंबर 2024
आज की तिथि- नवमी – 09:01 पी एम तक, उसके बाद दशमी
आज का नक्षत्र- धनिष्ठा – 10:59 ए एम तक, फिर शतभिषा
आज का करण- बालव – 09:57 ए एम तक, कौलव – 09:01 पी एम तक, फिर तैतिल
आज का योग- ध्रुव – 01:42 ए एम, 11 नवम्बर तक, उसके बाद व्याघात
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कुंभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:40 ए एम
सूर्यास्त- 05:30 पी एम
चन्द्रोदय- 01:53 पी एम
चन्द्रास्त- 01:24 ए एम, 11 नवम्बर
यह भी पढ़ें: कब है देव दीपावली? शिव की नगरी काशी में देवी-देवता मनाएंगे उत्सव, जानें तारीख, मुहूर्त, भद्रा समय, महत्व
अक्षय नवमी 2024 मुहूर्त और शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:55 ए एम से 05:47 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:27 पी एम
अक्षय नवमी पूजा मुहूर्त: सुबह 6:40 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:30 पी एम से 05:56 पी एम
रवि योग: 10:59 ए एम से 06:41 ए एम, 11 नवम्बर तक
अशुभ समय
राहुकाल- 04:09 पी एम से 05:30 पी एम
गुलिक काल- 02:47 पी एम से 04:09 पी एम
यमगण्ड- 12:05 पी एम से 01:26 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:03 पी एम से 04:46 पी एम
पंचक- पूरे दिन
दिशाशूल- पश्चिम
यह भी पढ़ें: 16 नवंबर को चंद्रमा-गुरु की युति, बनेगा गजकेसरी योग, 4 राशिवालों के लिए दिन रहेगा शुभ फलदायी!
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
गौरी के साथ – 09:01 पी एम तक, उसके बाद सभा में.
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 19:02 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-10-november-2024-akshay-navami-shubh-muhurat-surya-puja-ravi-yog-panchak-rahu-kaal-disha-shool-8823429.html