आज का पंचांग 8 अगस्त 2024: सावन की विनायक चतुर्थी आज गुरुवार को है. आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, शिव योग, वणिज करण, दक्षिण का दिशाशूल, गुरुवार दिन और कन्या राशि में चंद्रमा है. विनायक चतुर्थी के दिन गुरुवार व्रत का भी संयोग है. गणेश जी की पूजा के साथ गुरुवार व्रत एवं विष्णु पूजा का भी संयोग बना है. विनायक चतुर्थी के दिन रवि योग बना हुआ है. रवि योग में सूर्य का प्रभाव अधिक होता है और सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं. पूजा के प्रारंभ के समय में रवि योग भी प्राप्त होगा. विनायक चतुर्थी की पूजा के समय आप गणेश जी को मोदक, लड्डू का भोग लगाएं. दूर्वा, सिंदूर, अक्षत्, चंदन, फल, फूल आदि गणेश जी को अर्पित करें. इस दौरान विनायक चतुर्थी की व्रत कथा पढ़ें और आरती करें. इस व्रत में चंद्रमा को देखने की मनाही होती है. चंद्र दर्शन करने से झूठा कलंक लगता है.
विनायक चतुर्थी पर गुरुवार व्रत भी है. विनायक चतुर्थी पूजा के बाद भगवान विष्णु को पंचामृत, तुलसी के पत्ते, पीले फूल, हल्दी, धूप, दीप, फल आदि चढ़ाएं. केले के पौधे की पूजा करें. विष्णु सहस्रनाम, श्री विष्णु चालीसा, गुरुवार व्रत कथा आदि पढ़ें. पूजा के बाद हल्दी, पीले वस्त्र, घी, धार्मिक पुस्तक, पीतल के बर्तन आदि का दान करें. इससे आपकी कुंडली का गुरु दोष दूर होगा. गुरु को मजबूत करने के लिए घर के बड़ों का सम्मान करें. वैदिक पंचांग से जानते हैं सावन की विनायक चतुर्थी का मुहूर्त, रवि योग, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त आदि.
आज का पंचांग, 8 अगस्त 2024
आज की तिथि- चतुर्थी – 12:36 ए एम, 9 अगस्त तक, उसके बाद पंचमी तिथि
आज का नक्षत्र- उत्तराफाल्गुनी – 11:34 पी एम तक, फिर हस्त
आज का करण- वणिज – 11:19 ए एम तक, विष्टि – 12:36 ए एम, 9 अगस्त तक, फिर बव
आज का योग- शिव – 12:39 पी एम तक, उसके बाद सिद्ध
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- गुरुवार
चंद्र राशि- कन्या
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:47 ए एम
सूर्यास्त- 07:07 पी एम
चन्द्रोदय- 08:59 ए एम
चन्द्रास्त- 09:21 पी एम
सावन विनायक चतुर्थी 2024 मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:21 ए एम से 05:04 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:00 पी एम से 12:53 पी एम
रवि योग: 05:47 ए एम से 11:34 पी एम
विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त: 11 बजकर 7 एएम से दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल- 02:06 पी एम से 03:46 पी एम
गुलिक काल- 09:07 ए एम से 10:47 ए एम
भद्रा: 11:19 ए एम से 12:36 ए एम, 9 अगस्त
भद्रा का वास: पाताल – 11:19 ए एम से 12:36 ए एम, 9 अगस्त तक
दिशाशूल- दक्षिण
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
क्रीड़ा में – 12:36 ए एम, 9 अगस्त तक, उसके बाद कैलाश पर
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 18:41 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-8-august-2024-sawan-vinayak-chaturthi-muhurat-ravi-yoga-ashubh-samay-disha-shool-8557674.html