Saturday, December 7, 2024
24 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग में गुरु पूर्णिमा, स्नान-दान से पाएं पुण्य, जानें मुहूर्त, दिशाशूल और राहुकाल


आज का पंचांग 21 जुलाई 2024: गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व रविवार को है. इस दिन आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान भी होगा. उस दिन आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, उत्तराषाढा नक्षत्र, विष्कम्भ योग, बव करण, पश्चिम का दिशाशूल, रविवार दिन और धनु का चंद्रमा है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग बना है, जो सुबह 05:37 एएम से बन रहा है, जो पूरे दिन है. गुरु पूर्णिमा के दिन वेद व्यास जी का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन व्यास पूजा करते हैं और इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेना चाहिए. उनकी सेवा-सत्कार करना चाहिए. आप चाहें तो इस अवसर पर देव गृह बृहस्पति की भी पूजा कर सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा पर आषाढ़ पूर्णिमा का स्नान और दान किया जाएगा. इस पर आप किसी पवित्र नदी में स्नान करें. उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान दें. इससे आपका चंद्रमा मजबूत होगा. आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर चावल, शक्कर, दूध, दही, सफेद वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं. रविवार होने के कारण आप स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें. उनको जल से अर्घ्य दें. इससे आपकी कुंडली का सूर्य दोष दूर होगा. यह कार्य आपको प्रत्येक दिन करना चाहिए. सूर्य के मंत्रों का जाप करना भी शुभ फलदायी हो सकता है.

जो लोग रविवार का व्रत रखते हैं, वे भूलकर भी नमक न खाएं. उनको शाम के समय भोजन में शक्कर का उपयोग करना चाहिए. रविवार व्रत भी सूर्य के शुभ प्रभावों को पाने के लिए करते है. पंचांग से जानते हैं आज का मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रोदय, चंद्रास्त, राहुकाल, दिशाशूल, आदि.

आज का पंचांग, 21 जुलाई 2024
आज की तिथि- पूर्णिमा – 03:46 पी एम तक, फिर सावन कृष्ण प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढा – 12:14 ए एम, 22 जुलाई तक
आज का करण- बव – 03:46 पी एम तक, उसके बाद बालव – 02:31 एएम, 22 जुलाई तक
आज का योग- विष्कम्भ – 09:11 पी एम तक, फिर प्रीति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- धनु – 07:27 ए एम तक, फिर मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:37 ए एम
सूर्यास्त- 07:18 पी एम
चन्द्रोदय- 07:38 पी एम
चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं
ब्रह्म मुहूर्त- 04:14 ए एम से 04:55 ए एम
अभिजीत मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम

गुरु पूर्णिमा के शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:37 ए एम से 12:14 ए एम, 22 जुलाई तक

अशुभ समय
राहुकाल- 05:36 पी एम से 07:18 पी एम
गुलिक काल- 03:53 पी एम से 05:36 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
श्मशान में – 03:46 पी एम तक, उसके बाद गौरी के साथ

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-21-july-2024-guru-purnima-shubh-muhurat-sarvartha-siddhi-yoga-snan-daan-time-rahu-kaal-disha-shool-8506238.html

Hot this week

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, फरवरी में करें प्रभु राम और इन मंदिरों का दर्शन

अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र...

आंखों के लिए बहुत फायदेमंद हैं ये 4 साग, जानें किसमें क्या है खास

गोंडा: बुजुर्ग ही नहीं अब तो बच्चों में...

Topics

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, फरवरी में करें प्रभु राम और इन मंदिरों का दर्शन

अयोध्या पहुंचे भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र...

हथेली के इस हिस्से पर है तिल तो अमीर होगा शख्स, जानें आप अपना भी भविष्य

सामुद्रिक शास्त्र में हथेली पर तिलों का बहुत...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img