Home Astrology Aaj Ka Panchang 2025: आज सर्वार्थ सिद्धि योग, पाताल की भद्रा, रविवार...

Aaj Ka Panchang 2025: आज सर्वार्थ सिद्धि योग, पाताल की भद्रा, रविवार व्रत, देखें शुभ मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल, चौघड़िया

0


Last Updated:

aaj ka panchang 23 february 2025: आज फाल्गुन कृष्ण दशमी तिथि, मूल नक्षत्र, वज्र योग, विष्टि करण, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग है. आज कोई काम करना है तो आप इस शुभ योग में क…और पढ़ें

Panchang: आज सर्वार्थ सिद्धि योग, भद्रा, रविवार व्रत, देखें मुहूर्त, राहुकाल

आज का पंचांग, 23 फरवरी 2025.

हाइलाइट्स

  • आज सर्वार्थ सिद्धि योग है.
  • रविवार व्रत में सूर्य देव की पूजा करें.
  • पाताल की भद्रा 06:52 ए एम से दोपहर तक रहेगी.

आज का पंचांग, 23 फरवरी 2025: आज सर्वार्थ सिद्धि योग, वज्र योग और सिद्धि योग हैं. आज फाल्गुन कृष्ण दशमी तिथि, मूल नक्षत्र, वज्र योग, विष्टि करण, पश्चिम का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है. पाताल की भद्रा 06:52 ए एम से लगेगी, जो दोपहर तक रहेगी. पाताल और स्वर्ग की भद्रा का प्रभाव धरती पर नहीं होता है. जब भद्रा का वास धरती पर होता है तो कोई शुभ काम नहीं करते हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल होते हैं. आज कोई काम करना है तो आप इस शुभ योग में कर सकते हैं. जो लोग रविवार का व्रत हैं, वे सर्वार्थ सिद्धि योग में सूर्य देव की पूजा करें और व्रत कथा पढ़ें. सूर्य कृपा से आपके धन और धान्य में वृद्धि होगी और रोगों से मुक्ति मिलेगी.

रविवार को सूर्य देव को पानी में लाल फूल, गुड़, लाल चंदन डालकर अर्घ्य देना चाहिए. उस समय सूर्य देव के मंत्र का उच्चारण करें. उसके बाद चाहें तो गायत्री मंत्र पढ़ सकते हैं. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं. सूर्य को मजबूत करने के लिए अपने पिता का सम्मान करें और हमेशा सत्य बोलें. यदि आप झूठ बोलेंगे तो सूर्य कमजोर होगा, जिसका दुष्प्रभाव आपको करियर और पिता के साथ संबंधों में देखने को मिलेगा. रविवार के दिन लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल रंग के फल और फूल, केसर, गुड़, तांबा, घी आदि का दान करें. इससे सूर्य मजबूत होगा और आपको शुभ फल प्राप्त होंगे. आज के पंचांग से जानते हैं शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, चौघड़िया समय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 23 फरवरी 2025
आज की तिथि- दशमी – 01:55 पी एम तक, फिर एकादशी
आज का नक्षत्र- मूल – 06:42 पी एम तक, उसके बाद पूर्वाषाढ
आज का करण- विष्टि – 01:55 पी एम तक, बव – 01:56 ए एम, फरवरी 24 तक, फिर बालव
आज का योग- वज्र – 11:19 ए एम तक, उसके बाद सिद्धि
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- धनु

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:52 ए एम
सूर्यास्त- 06:17 पी एम
चन्द्रोदय- 04:09 ए एम, फरवरी 24
चन्द्रास्त- 01:19 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:52 ए एम से 06:42 पी एम
ब्रह्म मुहूर्त: 05:11 ए एम से 06:02 ए एम
अमृत काल: 12:02 पी एम से 01:42 पी एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:12 पी एम से 12:57 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:29 पी एम से 03:14 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 08:18 ए एम से 09:43 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:43 ए एम से 11:09 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 11:09 ए एम से 12:35 पी एम
शुभ-उत्तम: 02:00 पी एम से 03:26 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:17 पी एम से 07:51 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:51 पी एम से 09:26 पी एम
चर-सामान्य: 09:26 पी एम से 11:00 पी एम
लाभ-उन्नति: 02:08 ए एम से 03:43 ए एम, फरवरी 24
शुभ-उत्तम: 05:17 ए एम से 06:51 ए एम, फरवरी 24

अशुभ समय
राहुकाल- 04:51 पी एम से 06:17 पी एम
गुलिक काल- 03:26 पी एम से 04:51 पी एम
यमगण्ड- 12:35 पी एम से 02:00 पी एम
दुर्मुहूर्त- 04:46 पी एम से 05:31 पी एम
भद्रा- 06:52 ए एम से 01:55 पी एम
भद्रा वास- पाताल लोक में
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास
क्रीड़ा में – 01:55 पी एम तक, उसके बाद कैलाश पर.

homedharm

Panchang: आज सर्वार्थ सिद्धि योग, भद्रा, रविवार व्रत, देखें मुहूर्त, राहुकाल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-23-february-2025-raviwar-vart-muhurat-sarvartha-siddhi-yoga-rahu-kaal-bhadra-time-disha-shool-9051348.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version