Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2025: चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन आज, 3 शुभ योग, स्कंदमाता पूजा, जानें मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल


आज का पंचांग, 2 अप्रैल 2025: आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा होगी क्योंकि पंचमी तिथि है. आज चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि, कृत्तिका नक्षत्र, आयुष्मान् योग, बव करण, उत्तर का दिशाशूल और वृषभ राशि का चंद्रमा है. आज आयुष्मान् के अलावा 2 शुभ योग और हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन है, जबकि रवि योग सुबह में है. मां स्कंदमाता की पूजा 3 शुभ योग में है. मां स्कंदमाता की पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है. मां स्कंदमाता का अर्थ है स्कंद कुमार की माता. स्कंद कुमार भगवान कार्तिकेय को कहा जाता है, जिनकी माता देवी पार्वती हैं. मां स्कंदमाता की गोद में भगवान कार्तिकेय विराजमान हैं. पूजा के समय मां स्कंदमाता को केले का भोग लगाएं. केला नहीं है तो किसी फल का भोग लगाएं. स्कंदमाता की पूजा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.

आज बुधवार व्रत भी है, जो विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की पूजा के लिए समर्पित है. गणपति बप्पा को दूर्वा, अक्षत्, पान, सुपारी, सिंदूर, धूप, दीप, फल, नैवेद्य आदि अर्पित करें. उसके बाद मोदक और लड्डू का भोग लगाएं. गणेश पूजा में तुलसी का उपयोग ​वर्जित है. पूजा के समय गणेश चालीसा और बुधवार व्रत की कथा पढ़ें. मनोकामनाओं की सिद्धि के लिए ओम गं गणपतये नमो नमः का जाप करें. पूजा का समापन गणेश जी की आरती से करें. बुधवार को हरी वस्तुओं का दान करें. हरे रंग के कपड़े पहनें. आपकी कुंडली का बुध दोष मिट जाएगा. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 2 अप्रैल 2025
आज की तिथि- पञ्चमी – 11:49 पी एम तक, उसके बाद षष्ठी
आज का नक्षत्र- कृत्तिका – 08:49 ए एम तक, फिर रोहिणी
आज का करण- बव – 01:07 पी एम तक, बालव – 11:49 पी एम तक, उसके बाद कौलव
आज का योग- आयुष्मान् – 02:50 ए एम, अप्रैल 03 तक, फिर सौभाग्य
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:10 ए एम
सूर्यास्त- 06:40 पी एम
चन्द्रोदय- 08:42 ए एम
चन्द्रास्त- 11:25 पी एम

चैत्र नवरात्रि चौथे दिन के मुहूर्त और योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
रवि योग: 06:10 ए एम से 08:49 ए एम
ब्रह्म मुहूर्त: 04:38 ए एम से 05:24 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: 06:39 ए एम से 08:06 ए एम, 3 अप्रैल, 04:04 ए एम से 05:33 ए एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:20 पी एम

दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 06:10 ए एम से 07:44 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 07:44 ए एम से 09:17 ए एम
शुभ-उत्तम: 10:51 ए एम से 12:25 पी एम
चर-सामान्य: 03:32 पी एम से 05:06 पी एम
लाभ-उन्नति: 05:06 पी एम से 06:40 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:06 पी एम से 09:32 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:32 पी एम से 10:58 पी एम
चर-सामान्य: 10:58 पी एम से 12:24 ए एम, अप्रैल 03
लाभ-उन्नति: 03:17 ए एम से 04:43 ए एम, अप्रैल 03

अशुभ समय
राहुकाल- 12:25 पी एम से 01:58 पी एम
गुलिक काल- 10:51 ए एम से 12:25 पी एम
यमगण्ड- 07:44 ए एम से 09:17 ए एम
दुर्मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:50 पी एम
दिशाशूल- उत्तर

शिववास
कैलाश पर – 11:49 पी एम तक, फिर नन्दी पर.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-2-april-2025-chaitra-navratri-day-4-devi-skandamata-puja-muhurat-sarvartha-siddhi-yoga-rahu-kaal-disha-shool-9143669.html

Hot this week

Topics

Khatu Shyam Ji Mandir। खाटू श्याम जी राजस्थान

Last Updated:September 26, 2025, 12:01 ISTKhatu Shayam Trip:...

Bhindi Do Pyaza Recipe। घर पर भिंडी बनाने की विधि

Bhindi Do Pyaza Recipe: आप अपने घर पर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img