Thursday, September 25, 2025
30 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2025: मौनी अमावस्या आज, 2 शुभ योग में होगा महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान, जानें मुहूर्त, राहुकाल और दिशाशूल


Last Updated:

aaj ka panchang 29 january 2025: माघ अमावस्या यानी मौनी अमावस्या का व्रत आज यानी बुधवार को है. इस दिन माघ कृष्ण अमावस्या तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, सिद्धि योग, नाग करण, उत्तर का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा ह…और पढ़ें

Aaj Ka Panchang: मौनी अमावस्या आज, 2 शुभ योग में होगा महाकुंभ का अमृत स्नान

आज का पंचांग 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार.

आज का पंचांग, 29 जनवरी 2025: माघ अमावस्या यानी मौनी अमावस्या का व्रत आज यानी बुधवार को है. इसी दिन महाकुंभ 2025 का दूसरा अमृत स्नान भी है. इस दिन माघ कृष्ण अमावस्या तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, सिद्धि योग, नाग करण, उत्तर का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. इस दिन शिववास और सिद्धि योग भी बनेगा. अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान के साथ-साथ दान-पुण्य करने का काफी महत्व माना गया है. इस दिन स्नान-ध्यान कर भगवान शिव की पूजा की जाती है. पूजा के बाद दान-पुण्य भी कर सकते हैं.

अमावस्या के दिन पेड़-पौधों की पूजा करने से पितरों का आशीर्वाद बना रहता है. अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. माघ अमावस्या या मौनी अमावस्या पर सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है. सिद्धि योग का संयोग रात 09 बजकर 22 मिनट तक है. वैदिक पंचांग से जानें रविवार के शुभ मुहूर्त, चौघड़िया समय, राहुकाल, दिशाशूल, सूर्योदय, चंद्रोदय आदि.

अमृत स्नान का महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाकुंभ के अमृत स्नान के समय जो भी श्रद्धालु गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान करता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही परिवार में सुख-समृद्धि आती है. इसलिए महाकुंभ में अमृत स्नान का विशेष महत्व है.

आज का पंचांग, 27 जनवरी 2025

आज की तिथि- अमावस्या – 06:08 पी एम तक, फिर प्रतिपदा
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा – 08:21 ए एम तक
आज का करण- नाग – 06:08 पी एम तक, किन्स्तुघ्रा – 05:13 ए एम तक
आज का योग- हर्शण – 01:56 ए एम, जनवरी 28 तक
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मकर

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 07:11 ए एम
सूर्यास्त- 05:57 पी एम
चन्द्रोदय- नहीं
चन्द्रास्त- 05:47 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त और योग

सिद्धि योग: 09:21 पी एम तक
शिववास: 06: 05 ए एम तक
ब्रह्म मुहूर्त: नहीं

अशुभ समय

दुष्टमुहूर्त: 12:12 से 12:55 तक
कुलिक: 12:12 से 12:55 तक
कंटक: 16:31 से 17:14 तक
राहु काल: 12:34 से 13:55 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 07:54 से 08:37 तक
यमघण्ट: 09:20 से 10:03 तक
यमगण्ड: 08:31 से 09:52 तक
गुलिक काल: 11:13 से 12:34 तक
दिशाशूल- उत्तर

homedharm

Aaj Ka Panchang: मौनी अमावस्या आज, 2 शुभ योग में होगा महाकुंभ का अमृत स्नान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-29-january-2025-mauni-amavasya-mahakumbh-second-snana-puja-muhurat-yoga-rahu-kaal-wednesday-ke-upay-8991572.html

Hot this week

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...

Topics

Masala Upma recipe। मसाला उपमा रेसिपी

Nutritious Upma Recipe: सुबह नाश्ते में कुछ हल्का,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img