Wednesday, September 24, 2025
30 C
Surat

Aaj Ka Panchang 2025: शुभ योग में बुधवार व्रत, गणेश पूजा से बढ़ेगी शुभता, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल


Last Updated:

Aaj Ka Panchang, 12 March 2025: आज फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि, मघा नक्षत्र, सुकर्मा योग और सिंह राशि का चंद्रमा है. धवार को व्रत रखकर पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है. बुधवार का दिन…और पढ़ें

Aaj Ka Panchang 2025: शुभ योग में बुधवार व्रत, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त

आज का शुभ व अशुभ मुहूर्त 12 मार्च

हाइलाइट्स

  • आज त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि है.
  • बुधवार को गणेशजी की पूजा का विशेष महत्व है.
  • गणेश पूजा से बुध दोष समाप्त होता है.

आज का पंचांग, 12 मार्च 2024: आज फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि है. साथ ही आज मघा नक्षत्र, सुकर्मा योग, तैतिल करण, उत्तर का दिशाशूल और सिंह का चंद्रमा है. आज बुधवार का दिन है और हिंदू धर्म में यह दिन विशेष माना जाता है. बुधवार को लोग व्रत रखकर विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन पूजा करने से गणपति बप्पा के आशीर्वाद से बिगड़े काम बन जाते हैं. जीवन में सुख और समृद्धि के साथ शुभ और ज्ञान भी बढ़ता है. पूजा के समय गणेश जी को दूर्वा की कम से कम 21 गांठ अर्पित करें और मोदक या फिर मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से कार्य सफल होते हैं. गणेश पूजा के समय गणपति स्तोत्र या गणेश चालीसा का पाठ करें.

बुधवार का व्रत और गणेश पूजा करने से कुंडली का बुध दोष भी खत्म होता है. आज आप बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करें. बुध दोष से मुक्ति और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आज आप किसी गरीब ब्राह्मण को हरे रंग के वस्त्र, कांसे के बर्तन, हरे फल, हरी सब्जियां, हरी मूंग आदि का दान कर सकते हैं. बुध के मजबूत होने से बुद्धि तेज होती है. तर्क शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है. बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ होता है. वैदकि पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

आज का पंचांग, 12 मार्च 2025
आज की तिथि- त्रयोदशी 09:11 ए एम तक फिर चतुर्दशी तिथि
आज का नक्षत्र- मघा – 04:05 ए एम, मार्च 13 तक पूर्वाफाल्गुनी
आज का करण- तैतिल – 09:11 ए एम तक
आज का योग- सुकर्मा – 01:00 पी एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- सिंह

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:35 ए एम
सूर्यास्त- 06:29 पी एम
चन्द्रोदय- 04:50 पी एम
चन्द्रास्त- 06:03 ए एम, मार्च 13

आज के शुभ मुहूर्त और शुभ योग 12 मार्च 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:58 ए एम से 05:46 ए एम
अमृत काल: 01:30 पी एम से 07:52 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:18 पी एम
रवि योग: 06:35 ए एम से 04:05 ए एम, मार्च 13

आज के अशुभ मुहूर्त 12 मार्च 2025
दुष्टमुहूर्त: 12:07 पी एम से 12:55 पी एम
कुलिक: 12:07 से 12:55 तक
कंटक: 04:52 से 05:40 पी एम तक
राहु काल: 12:32 पी एम से 02:01 पी एम
कालवेला/अर्द्धयाम: 07:22 से 08:10 तक
यमघण्ट: 08:57 से 09:45 ए एम
यमगण्ड: 08:04 ए एम से 09:33 ए एम
गुलिक काल: 11:03 ए एम से 12:32 पी एम
दिशाशूल- उत्तर

homedharm

Aaj Ka Panchang 2025: शुभ योग में बुधवार व्रत, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-12-march-2025-wednesday-ganesh-puja-and-muhurat-sukarma-yog-rahu-kaal-disha-shool-moon-time-today-9094436.html

Hot this week

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

Health Benefits of Peepal Leaves | पीपल के पत्तों के फायदे और उपयोग

Last Updated:September 24, 2025, 13:42 ISTPeepal Leaves Benefits:...

Topics

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक

Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट...

True Worship in Daily Life। गृहस्थ जीवन की पूजा

Household Devotion Ideas: हमारे समाज में पूजा का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img