Friday, November 21, 2025
19 C
Surat

aaj ka panchang 26 september 2025 | navratri day 5 maa kushmanda puja shubh muhurat rahu kaal | आज का पंचांग, 26 सितंबर 2025


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 26 September 2025: आज शारदीय नवरात्रि का पांचवा दिन, मां कूष्मांडा पूजा और शुक्रवार व्रत है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि, विशाखा नक्षत्र, विष्टि करण, विष्कम्भ योग, पश्चिम का दिशाशूल और तुला राशि का चंद्रमा है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बना है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्य सफल सिद्ध होते हैं, यह एक शुभ फलदायी योग माना जाता है. हालांकि सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग रात में 10:09 पी एम से बनेंगे. वहीं भद्रा सुबह में 06:11 ए एम से सुबह 09:32 ए एम तक है. यह पाताल की भद्रा है, इसे अशुभ नहीं माना जाता है, लेकिन इसमें भी कोई शुभ काम नहीं करते हैं. आज मां कूष्मांडा की पूजा करने वाले को रोग, दोष और संकटों से मुक्ति मिलती है. आरोग्य, शक्ति, यश, कीर्ति और दीर्घायु की प्राप्ति होती है. मां कूष्मांडा को दही, मालपुआ, हलवा आदि का भोग लगाते हैं.
मां कूष्मांडा को मां दुर्गा का चौथा स्वरूप माना जाता है. उनकी 8 भुजाएं हैं, जिनमें वे धनुष, बाण, गदा, चक्र, अमृत कलश, जप की माला और कमल पुष्प धारण करती हैं. मां कूष्मांडा को कुम्हड़े की बलि देते हैं. उनके अंदर साहस, अद्भुत शक्ति और पूरी सृष्टि के सृजन की क्षमता है. वैसे भी शुक्रवार का दिन मां दुर्गा की पूजा का है. आज शाम के समय में लक्ष्मी पूजा भी करते हैं. लक्ष्मी पूजा करने से धन, संपत्ति और वैभव में बढ़ोत्तरी होती है. जिन लोगों की कंडली में शुक्र दोष है, वे आज सफेद और गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. इत्र लगाएं. इनका ही दान करें. इससे लाभ होगा.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 26 सितंबर 2025

आज की तिथि- चतुर्थी – 09:32 ए एम तक, उसके बाद पंचमी
आज का नक्षत्र- विशाखा – 10:09 पी एम तक, फिर अनुराधा
आज का करण- विष्टि – 09:32 ए एम तक, बव – 10:48 पी एम तक, उसके बाद बालव
आज का योग- विष्कम्भ – 10:51 पी एम तक, फिर प्रीति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- तुला – 03:23 पी एम तक, उसके बाद वृश्चिक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:11 ए एम
सूर्यास्त- 06:13 पी एम
चन्द्रोदय- 10:04 ए एम
चन्द्रास्त- 08:35 पी एम

आज के मुहूर्त और शुभ योग

ब्रह्म मुहूर्त: 04:36 ए एम से 05:24 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:48 ए एम से 12:36 पी एम
अमृत काल: 12:15 पी एम से 02:03 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:12 पी एम से 03:00 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:48 पी एम से 12:36 ए एम, सितम्बर 27
सर्वार्थ सिद्धि योग: 10:09 पी एम से 06:12 ए एम, सितम्बर 27
रवि योग: 10:09 पी एम से 06:12 ए एम, सितम्बर 27

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 06:11 ए एम से 07:42 ए एम
लाभ-उन्नति: 07:42 ए एम से 09:12 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:12 ए एम से 10:42 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:12 पी एम से 01:42 पी एम
चर-सामान्य: 04:43 पी एम से 06:13 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 09:13 पी एम से 10:43 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:12 ए एम से 01:42 ए एम, सितम्बर 27
अमृत-सर्वोत्तम: 01:42 ए एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 27
चर-सामान्य: 03:12 ए एम से 04:42 ए एम, सितम्बर 27

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 10:42 ए एम से 12:12 पी एम
यमगण्ड- 03:13 पी एम से 04:43 पी एम
गुलिक काल- 07:42 ए एम से 09:12 ए एम
दुर्मुहूर्त- 08:36 ए एम से 09:24 ए एम, 12:36 पी एम से 01:24 पी एम
भद्रा- 06:11 ए एम से 09:32 ए एम
भद्रा का वास- पाताल में
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

क्रीड़ा में – 09:32 ए एम तक, उसके बाद कैलाश पर.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-26-september-2025-navratri-day-5-maa-kushmanda-puja-shubh-muhurat-sarvartha-siddhi-yoga-bhadra-rahu-kaal-ws-ekl-9664731.html

Hot this week

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...

Topics

शुक्रवार को लक्ष्मी भजन से करें दिन की शुरूआत, धन-वैभव में होगी वृद्धि

https://www.youtube.com/watch?v=QXG0uznZlXk Shukrawar Lakshmi Bhajan: आज शुक्रवार का दिन माता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img