Friday, October 3, 2025
25.4 C
Surat

aaj ka panchang 31 august 2025 today panchang hindi radha ashtami muhurat mahalaxmi vrat | आज का पंचांग, 31 अगस्त 2025 राधा अष्टमी और महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 31 August 2025: आज राधा अष्टमी व्रत है. आज के दिन द्वापर युग में राधारानी की जन्म वृषभानु जी और श्रीकीर्तिदा जी के घर हुआ था. आज राधारानी का जन्मदिवस मनाते हैं और पूजा करते हैं. राधारानी की कृपा से जीवन में प्रेम, सुख और शांति की प्राप्ति होती है. भगवान श्रीकृष्ण भी राधारानी के भक्तों पर प्रसन्न होते हैं. राधा अष्टमी के साथ आज दूर्वा अष्टमी, रविवार व्रत और महालक्ष्मी व्रत है. पंचांग के आधार पर आज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र, विष्टि करण, वैधृति योग, पश्चिम का दिशाशूल और वृश्चिक राशि का चंद्रमा है. आज सुबह 05:59 ए एम से 11:54 ए एम तक भद्रा है, जिसका वास स्वर्ग में है. स्वर्ग की भद्रा में किसी भी मांगलिक कार्य पर रोक नहीं होता है. स्वर्ग की भद्रा का दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होता है.

आज से महालक्ष्मी व्रत का शुभारंभ हुआ है. य​ह महालक्ष्मी व्रत आज से 15 दिनों तक चलेगा. इसका समापन 14 सितंबर रविवार को होगा. महालक्ष्मी व्रत में माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लक्ष्मी पूजा से धन, वैभव, सुख और संपत्ति की प्राप्ति होती है. इस व्रत में महालक्ष्मी व्रत कथा सुनते हैं. आज जो लोग रविवार व्रत हैं, वे मीठा भोजन करें और नमक का त्याग करें. सूर्य पूजा के बाद गेहूं, केसर, घी, गुड़, तांबा, लाल फल और फूल, सोना आदि का दान कर सकते हैं. सूर्य चालीसा का पाठ और सूर्य मंत्र का जाप करना शुभ फलदायी होता है. इससे सूर्य दोष मिटता है. ग्रहों के राजा सूर्य का प्रभाव अच्छा होता है. नीचे आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय के बारे में दिया गया है.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 31 अगस्त 2025

आज की तिथि- अष्टमी – 12:57 ए एम, सितम्बर 01 तक, उसके बाद नवमी
आज का नक्षत्र- अनुराधा – 05:27 पी एम तक, फिर ज्येष्ठा
आज का करण- विष्टि – 11:54 ए एम तक, बव – 12:57 ए एम, सितम्बर 01 तक, बालव
आज का योग- वैधृति – 03:59 पी एम तक, उसके बाद विष्कम्भ
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- वृश्चिक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 05:59 ए एम
सूर्यास्त- 06:44 पी एम
चन्द्रोदय- 01:11 पी एम
चन्द्रास्त- 11:21 पी एम

आज के शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 04:29 ए एम से 05:14 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:56 ए एम से 12:47 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:29 पी एम से 03:20 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:59 पी एम से 12:44 ए एम, सितम्बर 01

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 07:34 ए एम से 09:10 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:10 ए एम से 10:46 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:46 ए एम से 12:21 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:57 पी एम से 03:32 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

शुभ-उत्तम: 06:44 पी एम से 08:08 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 08:08 पी एम से 09:33 पी एम
चर-सामान्य: 09:33 पी एम से 10:57 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:46 ए एम से 03:10 ए एम, सितम्बर 01
शुभ-उत्तम: 04:35 ए एम से 05:59 ए एम, सितम्बर 01

आज के अशुभ समय

राहुकाल- 05:08 पी एम से 06:44 पी एम
यमगण्ड- 12:21 पी एम से 01:57 पी एम
गुलिक काल- 03:32 पी एम से 05:08 पी एम
दुर्मुहूर्त- 05:02 पी एम से 05:53 पी एम
भद्रा- 05:59 ए एम से 11:54 ए एम
भद्रा का वास- स्वर्ग
दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

श्मशान में – 12:57 ए एम, सितम्बर 01 तक, फिर गौरी के साथ.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-31-august-2025-today-panchang-hindi-radha-ashtami-muhurat-mahalaxmi-vrat-rahu-kaal-bhadra-disha-shool-ws-kl-9566429.html

Hot this week

Topics

Shani Pradosh Vrat Katha in hindi | शनि प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:October 04, 2025, 04:06 ISTShani Pradosh Vrat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img