Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Aaj Ka Panchang 9 September 2025: पितरों के साथ करें हनुमानजी की पूजा, दोष और परेशानियों का होगा अंत, पंचांग से जानें शुभ व अशुभ मुहूर्त, शिववास


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 9 September 2025: आज आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. साथ ही आज उत्तर भाद्रपद, गण्ड योग, तैतिल करण, मंगलवार का दिन और उत्तर का दिशा शूल है. आज पितृपक्ष का दूसरा दिन और मंगलवार का दिन है और पितृपक्ष व मंगलवार का संयोग अत्यंत शुभ और प्रभावशाली माना गया है. पितृपक्ष में तर्पण के साथ हनुमानजी की आराधना करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और संतान को बल, स्वास्थ्य और रक्षा प्राप्त होती है. पितृपक्ष में अक्सर अज्ञात कारणों से मानसिक बोझ, स्वप्न या अवरोध अनुभव होते हैं. हनुमानजी की पूजा से यह सब दूर होता है. पितृपक्ष का मंगलवार हनुमानजी की उपासना और पितरों के तर्पण का संयुक्त अवसर है.

मंगलवार को हनुमानजी की पूजा से कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और भूत-प्रेत व नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति भी मिलती है. यह संयोजन पितृदोष शांति, पारिवारिक रुकावटों का निवारण और दिव्य संरक्षण प्रदान करता है. हनुमानजी का पूजन करने से मंगल दोष शांति, शनि-राहु के कष्टों से मुक्ति, शत्रु नाश, बल-स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है. हनुमानजी की आराधना से शनि, राहु और केतु ग्रहों की अशुभता शांत होती है. ‘जय बजरंग बली’ का जयकारा मात्र ही शरीर में ऊर्जा भर देता है. आज प्रातः स्नान कर पितरों का तर्पण करें और शाम के समय हनुमानजी के मंदिर जाएं. साथ ही पीपल के नीचे दीपक जलाएं और पितरों व हनुमानजी का स्मरण करें. चलिए मंगलवार के शुभ मुहूर्त, अशुभ समय, राहुकाल और दिशाशूल के बारे में जान लेते हैं.

आज का पंचांग, 9 सितंबर 2025
आज की तिथि- द्वितीया – 06:28 पी एम तक, फिर तृतीया तिथि
आज का नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद – 06:07 पी एम तक, फिर रेवती नक्षत्र
आज का करण- तैतिल – 07:51 ए एम तक, गर – 06:28 पी एम तक, वणिज
आज का योग- गण्ड – 11:59 पी एम तक, उसके बाद वृद्धि योग
आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
आज का दिन- मंगलवार
चंद्र राशि- मीन

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:04 ए एम
सूर्यास्त- 06:34 पी एम
चन्द्रोदय- 07:32 पी एम
चन्द्रास्त- 07:29 ए एम

आज के शुभ योग और मुहूर्त 9 सितंबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:32 ए एम से 05:18 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:54 ए एम से 12:44 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:24 पी एम से 03:14 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:34 पी एम से 06:57 पी एम
अमृत काल: 01:42 पी एम से 03:10 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:56 पी एम, 12:42 ए एम, सितम्बर 10
सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:04 ए एम से 06:07 पी एम

शिववास: सभा में – 06:28 पी एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.

आज के अशुभ मुहूर्त 9 सितंबर 2025
राहु काल: 03:27 पी एम से 05:00 पी एम
यमगण्ड: 09:11 ए एम से 10:45 ए एम
विडाल योग: 06:04 ए एम से 06:07 पी एम
गुलिक काल: 12:19 पी एम से 01:53 पी एम
गण्ड मूल: 06:07 पी एम से 06:04 ए एम, सितम्बर 10
भद्रा: 05:03 ए एम से 06:04 ए एम, सितम्बर 10
पंचक काल: पूरे दिन
दिशाशूल- उत्तर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-9-september-2025-tuesday-ashwin-maas-2025-pitru-and-hanuman-puja-and-muhurat-gand-yog-rahu-kaal-disha-shool-moon-time-today-ws-kl-9599169.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img