Thursday, November 6, 2025
23 C
Surat

Aaj Ka Rashifal 14 December Astrology Shani Dev give boost to career of these zodiac signs including Aries Virgo Leo Horoscope



देवघर. जब जातक जन्म लेते है, तो समय तिथि और ग्रह नक्षत्र को देखते हुए एक कुंडली तैयार की जाती है और हमारा जीवन कहीं न कहीं कुंडली पर भी निर्भर करता है, जब तिथि, ग्रह, नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, तो 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. वहीं आज शनिवार की तिथि मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की त्रयोंदशी तिथि है, इसके साथ ही भरणी नक्षत्र भी रहने वाला है और शिवयोग भी है. वहीं शनिवार के दिन चन्द्रमा मेष और सूर्य वृश्चिक में राशि रहने वाला है. इससे 12 राशियों का कैरियर कैसा रहने वाला है जानते हैं देवघर की ज्योतिषाचार्य से?

मेष राशि वालों के लिए करियर के दृष्टिकोण से सकारात्मक रहने वाला है. नौकरी के योग बन रहे हैं. नौकरी व्यापार इत्यादि शुभ रहने वाला है. इसके साथ ही इन जातकों के यात्रा के योग बन रहे हैं. कार्य के सिलसिले से बनाए गए योजना में सफलता हासिल होगी.

वृषभ राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से ठीक-ठाक रहने वाला है. नौकरी करने वाले जातक को मेहनत करनी पड़ सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी अधिकारी से अन-बन हो सकती है, जिसके लिए सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे और आगे बढ़ेंगे.

मिथुन राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है. अगर आप खेलकूद में भाग लेना चाहते हैं, तो सुनहरा अवसर है. इन जातकों को सफलता हासिल होगी. रोजी रोजगार की तलाश करने वाले जातक को रोजगार मिल सकती है. मन काफी प्रसन्न रहेगा और इसके साथ ही व्यापार में भाग्य का साथ मिलेगा.

कर्क राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से मिला-जुला रहने वाला है. अपने व्यवहार और वाणी पर नियंत्रण रखें. अधिक कार्य के कारण थकान महसूस हो सकती है. धार्मिक कार्य से लाभ मिलने वाला है. शाम तक कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.

सिंह राशि वालों के लिए करियर के दृष्टिकोण शुभ रहने वाला है. आर्थिक उन्नति हो सकती है. व्यापार में कोई बड़ी डील में कामयाबी मिल सकती है. नौकरी पेसा लोगों के लिए पदोन्नति का योग बन रहा है. सोचे हुए हर कार्य में सफलता मिलेगी.

कन्या राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है. अगर आप नौकरी करते हैं, तो पदोन्नति का योग बन रहा है. कारोबार के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है. वह यात्रा आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. इसके साथ धन में भी वृद्धि होगी और व्यापार में भी लाभ होगा. बनाई गई योजना सफल होगी.

तुला राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है. अगर आप जीविका की तलाश कर रहे हैं, तो वह तलाश पूरी होने वाली है. समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. सुख सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है.

वृश्चिक राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से मिला-जुला रहने वाला है. करियर को अच्छा बनाने के लिए आपको मेहनत करना होगा. कोई कीमती सामान चोरी होने का डर रहेगा, जिसके लिए सावधान रहने की जरूरत है. इसके साथ ही किसी भी वाद- विवाद में पड़ने से बचे. मन बहुत परेशान रह सकता है.

धनु राशि वालों के लिए करियर की दृष्टिकोण से मिला-जुला रहने वाला है. आपका कैरियर मंद गति से आगे बढ़ेगा. ऑफिस में आपका अधिकार बढ़ाने से आपके सहकर्मी को आपसे जलन हो सकती है. अपने योजना के बारे में किसी को भी ना बताएं अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है.

मकर राशि वालों का करियर के दृश्टिकोण से शुभ रहने वाला है.आकस्मिक धन लाभ का योग बन रहा है. व्यापार मे भी धन निवेश करते हैं, तो सफलता का योग बन रहा है.आस पास का माहौल सकरात्मक रहने वाला है.आपके द्वारा बनाये गए योजना सफल होगी.

कुम्भ राशि वालों का मिला जुला रहने वाला है, जितना मेहनत करेंगे उतना आपको सफलता हासिल होगी. रोजमर्रा के कार्य मे बिल्कुल भी लापरवाही ना बरते अन्यथा आपको हानि हो सकता है. आपको रुका हुआ धन मुश्किल से प्राप्ति होगी.

मीन राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. जमीन, फ्लैट मे अगर पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो दुगुनी लाभ का योग बन रहा है. व्यापार मे आर्थिक उन्नति होगी. इससे आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. रात्रि मे कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-rashifal-14-december-astrology-shani-dev-give-boost-to-career-of-these-zodiac-signs-including-aries-virgo-leo-horoscope-local18-8894484.html

Hot this week

Topics

Meaning of dreams in Hinduism। स्वप्न शास्त्र में शुभ सपनों का मतलब

Swapna Shastra: सपने हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img