Last Updated:
Aaj Ka Singh Rashifal 24 September: सिंह राशि के लिए आज सूर्य, चंद्रमा और ब्रह्म योग के प्रभाव से करियर, आर्थिक, प्रेम और शिक्षा में सफलता के योग हैं. पलामू के संकेत श्रवण ने दिन को शुभ बताया है.
पलामू के ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज शुक्ल और ब्रह्म योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कन्या राशि में संचार करने वाला है. ऐसे में आज का दिन चंद्रमा की स्थिति के अनुसार समस्या बढ़ सकता है. आज के दिन शंका और परेशानी बढ़ सकता है. लेकिन आज का दिन फलदाई होने वाला है.
सिंह राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में आज का दिन अत्यंत शुभ साबित होगा. आज आपको अपने काम के लिए प्रशंसा और सम्मान मिलने का योग है. नए प्रोजेक्ट मिलने की संभावना प्रबल है और उच्च अधिकारियों की ओर से अलंकरण प्राप्त हो सकता है. व्यापारी जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल है, खासकर तरल पदार्थों के व्यवसाय में अधिक लाभ होने की संभावना है. कुछ जातकों को अपने व्यापार के सिलसिले में बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आगे चलकर नए अवसर प्राप्त होंगे.
आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अत्यंत शुभ है. आज दोपहर के बाद धन लाभ के योग प्रबल हैं. अचानक प्राप्त धन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और रुके हुए कामों को गति देगा. व्यापारियों के लिए यह दिन लाभकारी रहेगा और निवेश करने के अवसर भी मिल सकते हैं.
प्रेम जीवन में आज उल्लास और खुशियों का वातावरण रहेगा. विवाहित जातकों के रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिताने का अवसर मिलेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में नए साथी का आगमन संभव है. आज मित्रों या प्रियजनों के साथ छोटी यात्रा या किसी खास मौके पर शामिल होने का योग है.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य से अच्छा रहेगा. हालांकि, पैरों और हथेलियों में जलन या पेट में हल्की परेशानी हो सकती है. ऐसे में आराम और खानपान पर ध्यान देना जरूरी है. “ॐ अंग अंगारकाय नमः” का जाप करने से लाभ मिलेगा. बीमार जातकों को आज स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं.
शिक्षा
विद्यार्थियों और शोध कार्य से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन विशेष फलदायी है. विज्ञान और प्रयोगात्मक विषयों की पढ़ाई में सफलता मिलेगी. जो विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी आज का दिन शुभ है. अचानक रिसर्च या अध्ययन से जुड़े प्रश्न सामने आ सकते हैं, जिनका समाधान आसानी से मिलेगा.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.
मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-24-september-today-leo-horoscope-in-hindi-auspicious-signs-today-for-career-wealth-and-love-local18-ws-kl-9659495.html







