Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

Aaj Ka Singh Rashifal: अविवाहितों के लिए खुशखबरी… करियर, सेहत और शिक्षा को लेकर कैसा रहेगा दिन? जानें राशिफल – Jharkhand News


Last Updated:

Aaj Ka Singh Rashifal 24 September: सिंह राशि के लिए आज सूर्य, चंद्रमा और ब्रह्म योग के प्रभाव से करियर, आर्थिक, प्रेम और शिक्षा में सफलता के योग हैं. पलामू के संकेत श्रवण ने दिन को शुभ बताया है.

Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन उनके ग्रहों, नक्षत्रों, तिथि और योग के प्रभाव से काफी मनोरंजनकदायक और उन्नतिकारक है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह हैं. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर प्रभाव उसके ग्रह नक्षत्र, तिथि, योग के हिसाब से ही पड़ता है. वहीं, सिंह राशि के स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय उपरांत तृतीया तिथि रहने वाली है. आज हस्त उपरांत चित्रा नक्षत्र भी है. आज ब्रह्म के बाद इंद्रा योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कन्या उपरांत तुला राशि में संचार करने वाला है. इस हिसाब से कैसा रहेगा आज का दिन सिंह राशि वालों का जानते हैं पलामू के ज्योतिषाचार्य जी से?

पलामू के ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण ने लोकल18 को बताया कि आज शुक्ल और ब्रह्म योग भी रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा कन्या राशि में संचार करने वाला है. ऐसे में आज का दिन चंद्रमा की स्थिति के अनुसार समस्या बढ़ सकता है. आज के दिन शंका और परेशानी बढ़ सकता है. लेकिन आज का दिन फलदाई होने वाला है.

करियर
सिंह राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में आज का दिन अत्यंत शुभ साबित होगा. आज आपको अपने काम के लिए प्रशंसा और सम्मान मिलने का योग है. नए प्रोजेक्ट मिलने की संभावना प्रबल है और उच्च अधिकारियों की ओर से अलंकरण प्राप्त हो सकता है. व्यापारी जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल है, खासकर तरल पदार्थों के व्यवसाय में अधिक लाभ होने की संभावना है. कुछ जातकों को अपने व्यापार के सिलसिले में बाहर यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे आगे चलकर नए अवसर प्राप्त होंगे.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन अत्यंत शुभ है. आज दोपहर के बाद धन लाभ के योग प्रबल हैं. अचानक प्राप्त धन आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और रुके हुए कामों को गति देगा. व्यापारियों के लिए यह दिन लाभकारी रहेगा और निवेश करने के अवसर भी मिल सकते हैं.

प्रेम संबंध
प्रेम जीवन में आज उल्लास और खुशियों का वातावरण रहेगा. विवाहित जातकों के रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ यादगार पल बिताने का अवसर मिलेगा. अविवाहित जातकों के जीवन में नए साथी का आगमन संभव है. आज मित्रों या प्रियजनों के साथ छोटी यात्रा या किसी खास मौके पर शामिल होने का योग है.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य से अच्छा रहेगा. हालांकि, पैरों और हथेलियों में जलन या पेट में हल्की परेशानी हो सकती है. ऐसे में आराम और खानपान पर ध्यान देना जरूरी है. “ॐ अंग अंगारकाय नमः” का जाप करने से लाभ मिलेगा. बीमार जातकों को आज स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं.

शिक्षा
विद्यार्थियों और शोध कार्य से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन विशेष फलदायी है. विज्ञान और प्रयोगात्मक विषयों की पढ़ाई में सफलता मिलेगी. जो विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी आज का दिन शुभ है. अचानक रिसर्च या अध्ययन से जुड़े प्रश्न सामने आ सकते हैं, जिनका समाधान आसानी से मिलेगा.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Singh Rashifal: अविवाहितों के लिए खुशखबरी… ज्योतिषी से जाने पूरा राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-24-september-today-leo-horoscope-in-hindi-auspicious-signs-today-for-career-wealth-and-love-local18-ws-kl-9659495.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img