Sunday, September 21, 2025
25.6 C
Surat

Aaj Ka Singh Rashifal: सिंह राशिवालों करियर में मिलेगा नया अवसर, प्रेम में बरतें सावधानी.. जानें पूरा राशिफल – Jharkhand News


Last Updated:

Aaj Ka Singh Rashifal 21 September: सिंह राशि के लिए आज सूर्य देव की कृपा से करियर, शिक्षा और आर्थिक मामलों में लाभ के संकेत हैं. प्रेम संबंधों व स्वास्थ्य में संयम रखें. ज्योतिषी संकेत श्रवण जी की सलाह मानें.

Singh Rashifal: हर दिन किसी भी राशि पर ग्रह-नक्षत्र, तिथि और योग के अनुसार प्रभाव पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य देव हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, आज आश्विन माह की अमावस्या तिथि है. साथ ही आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के उपरांत उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा.

इस आधार पर सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानते हैं पलामू के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण जी से…

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति:
आज का दिन शुभ योग और शुक्ल योग के साथ शुरू होगा. चंद्रमा आज सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेगा. चंद्रमा की यह स्थिति सिंह राशि के जातकों के लिए हर दिशा से लाभकारी साबित हो सकती है.

करियर:
आज का दिन करियर के क्षेत्र में बेहद शुभ संकेत दे रहा है. ऑफिस से जुड़े कामों के सिलसिले में किसी अन्य कार्यालय जाने का मौका मिल सकता है. वहां न सिर्फ मौजूदा कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे, बल्कि नए कार्यों की जिम्मेदारी भी मिल सकती है. नई नौकरी के अवसर भी बन रहे हैं.

आर्थिक स्थिति:
धन के लिहाज से आज का दिन सकारात्मक रहेगा. उधार देने का योग बन सकता है, लेकिन सोच-समझकर निर्णय लें. व्यापारियों के लिए भी दिन लाभकारी रहेगा. लंबे समय से रुका हुआ कोई आर्थिक मामला हल हो सकता है.

प्रेम संबंध:
प्रेम जीवन में आज का दिन मिश्रित फलदायक रह सकता है. रिश्तों में मिठास लाने का प्रयास करें. प्यार और आत्मविश्वास बढ़ेगा. लेकिन ध्यान दें, आज विवाद की आशंका भी है. पुराने रिश्तों में खटास आ सकती है, इसलिए वाणी और व्यवहार में संयम बरतें.

स्वास्थ्य:
स्वास्थ्य के लिहाज से आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. सुबह से ही शरीर में ऊर्जा और उत्साह रहेगा. लेकिन शाम के बाद थकान, अवसाद या आलस्य घेर सकता है. खानपान पर विशेष ध्यान दें. जंक फूड या असमय भोजन से बचें.

शिक्षा:
शिक्षा के क्षेत्र में सिंह राशि के छात्रों के लिए आज का दिन लाभदायक है. पढ़ाई में मन लगेगा और जो पढ़ा जाएगा, वह याद भी रहेगा. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को शांत मन से पढ़ने का अवसर मिलेगा. शिक्षकों और सहपाठियों का सहयोग मिल सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Rashifal: सिंह राशिवालों करियर में मिलेगा नया अवसर, प्रेम में बरतें सावधानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-20-september-today-leo-horoscope-in-hindi-to-get-benefits-in-career-wealth-and-education-today-local18-ws-kl-9648328.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img