Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Aaj Ka Singh Rashifal: सिंह राशि वालों की निकल पड़ी, अविवाहितों के लिए खुशखबरी… ज्योतिषी से जानें राशिफल – Jharkhand News


Last Updated:

Aaj Ka Singh Rashifal 28 Sep: सिंह राशि के लिए आज का दिन संतुलित रहेगा. करियर में सफलता, शिक्षा में प्रगति, आर्थिक लाभ और प्रेम संबंध मजबूत होंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान दें, तनाव से बचें.

Aaj Ka Rashifal: ग्रह नक्षत्र के आधार पर प्रतिदिन मानव जीवन के साथ-साथ सभी राशियों के ऊपर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं, ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज आश्विन माह के शुक्ल की षष्ठी उपरांत सप्तमी तिथि रहने वाला है. इसके साथ ही आज चंद्रमा तुला राशि में रहेगा और विशाखा नक्षत्र का प्रभाव रहेगा. चंद्रमा का यह गोचर सिंह राशि के लिए तृतीय भाव में स्थित होकर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा. पलामू के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कैसा रहेगा आज सिंह राशि वालों का दिन…

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के चर्च रोड में स्थित ज्योतिषी संकेत श्रवण ने बताया कि आज का दिन जातकों के लिए मिला जुला रहने वाला है. ऐसा कह सकते है कि सिंह राशि वालों के लिए संतुलित और शुभकारी है. करियर और आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी, शिक्षा में प्रगति होगी और प्रेम संबंध मजबूत होंगे. बस स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें और अनावश्यक तनाव से दूर रहें. वहीं आज जातकों को मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण जरूरी रहेगा.

करियर
करियर के मामले में यह दिन सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा और लंबे समय से रुका काम पूरा होने के संकेत हैं. व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल है, खासकर मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी.

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के लिहाज से यह दिन सामान्य रहेगा. हालांकि मौसम में बदलाव के कारण गले या पेट से जुड़ी हल्की समस्या परेशान कर सकती है. खान-पान पर नियंत्रण रखें और मसालेदार भोजन से परहेज करें. मानसिक शांति के लिए सुबह ध्यान या योग करना लाभकारी होगा.

शिक्षा
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खास है. शोध और तकनीकी शिक्षा से जुड़े छात्र अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. जो लोग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें नए अवसर और मार्गदर्शन मिलेगा. अध्ययन में एकाग्रता बनी रहेगी और मनचाहा परिणाम मिलने की संभावना है.

आर्थिक स्थिति
आर्थिक मामलों में सिंह राशि वालों के लिए यह दिन सकारात्मक रहेगा. निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. नया प्रोजेक्ट शुरू करने या पुराना कर्ज चुकाने के लिए समय अनुकूल है. हालांकि अनावश्यक खर्च से बचना होगा. परिवार में किसी बड़े काम पर धन खर्च हो सकता है, लेकिन उससे घर का माहौल खुशहाल रहेगा.

प्रेम संबंध
प्रेम संबंधों में यह दिन खुशनुमा रहेगा. अविवाहित जातकों के लिए नए रिश्ते के प्रस्ताव आ सकते हैं. विवाहित लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और पुराने मतभेद खत्म होंगे. प्रेमी-प्रेमिका के बीच आज का दिन रोमांस और आपसी समझदारी बढ़ाने वाला रहेगा.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

सिंह राशि वालों की निकल पड़ी, अविवाहितों के लिए खुशखबरी…जानें राशिफल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-27-september-leo-horoscope-in-hindi-signs-of-success-today-in-career-love-and-wealth-local18-ws-kl-9673690.html

Hot this week

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...

Topics

सूर्यदेव भगवान, करते सब कल्याण… रविवार को करें ये भजन, मन की शांति के लिए है जरूरी

https://www.youtube.com/watch?v=EEv5ix7zsB8धर्म रविवार को सूर्यदेव की भक्ति से जीवन में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img