Thursday, October 23, 2025
32 C
Surat

Aaj ka Singh Rashifal: सिंह राशि वालों पर आज बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, लव लाइफ रहेगी रोमांटिक, बस कर लें ये काम – Jharkhand News


पलामू: ग्रह नक्षत्र के आधार पर हर दिन सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार, आज का दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के साथ स्वाती नक्षत्र (स्वाती) रहा, उसके बाद विशाखा नक्षत्र (विशाखा) में चंद्रमा गया. उत्तरी भारत में आज सुबह चंद्रमा तुला राशि (तुला राशि) में था और शाम को वृश्चिक राशि (वृश्चिक राशि) में प्रवेश करेगा. इस संदर्भ में पलामू के ज्योतिषाचार्य से जानें कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा…

जानें सिंह राशि वालों का कैसा रहेगा दिन

पलामू जिले के ज्योतिषाचार्य संकेत श्रवण 35 सालों से ज्योतिष का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन संकेत रूप से शुभ कहा जा सकता है. यदि शिक्षा में तैयारी, करियर में सक्रियता, आर्थिक व्यवहार में सावधानी और प्रेम‑संबंधों में सहजता बनी रहे, तो दिन बेहतर रहेगा. क्योंकि तिथि नक्षत्र व अन्य योग अनुकूल है (जैसे द्वितीया तिथि, विशाखा नक्षत्र में चंद्रमा), इसलिए नए प्रयासों के लिए यह दिन मध्यम रूप से अनुकूल है.

सिंह राशि वालों की शिक्षा

आज शिक्षा क्षेत्र में हल्की चुनौती आ सकती है. नए विषयों या कोर्स के चयन में ठोस निर्णय करें, बिना तैयारी के कदम न बढ़ाएं. साथ ही युवाओं को ध्यान केंद्रित कर अध्ययन करना होगा. आज के दिन मित्रों से सलाह लेने से लाभ होगा.

जानें सिंह राशि वालों का आज कैसा रहेगा स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा, लेकिन दिन के मध्य में थकान या हल्की कमजोरी महसूस हो सकती है. विशेष रूप से हृदय‑संवंधित या रक्त‑चाप की समस्या वाले जातकों को आराम देना बेहतर रहेगा. शाम में हल्की सैर और विश्राम लाभदायक रहेगा.

सिंह राशि वालों का करियर
आज करियर में कुछ अवसर सामने आ सकते हैं, विशेषकर यदि आप नए प्रोजेक्ट या चुनौती ले रहे हैं. परंतु पूरी दृढ़ता और समर्पण के साथ काम करें. शुरुआत में कुछ व्यवधान हो सकते हैं. वरिष्ठों या अनुभवी लोगों की सलाह लेना आज लाभदायक रहेगा. खुद से निर्णय लेने के बजाय टीम‑वर्क पर भरोसा करें.

सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक दृष्टि से दिन मध्यम रहेगा. अचानक कोई लाभ संभव है, लेकिन उसे दृढ़ता और सतर्कता से संभालना होगा. निवेश, लेन‑देने या बड़ी खरीदारी आज करें, जल्दबाजी में किए गए निर्णय बाद में परेशानी दे सकते हैं. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.

सिंह राशि वालों की लव लाइफ

प्रेम और पारिवारिक जीवन में आज मेल‑जोल बेहतर रहेगा. परिवार और मित्र‑परिवार से सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंधों में शांत‑स्वभाव और समझदारी दिखाना आज फायदेमंद रहेगा. किसी नई शुरुआत के लिए दिन उपयुक्त है, पर प्रतिद्वंद्विता या अहंकार से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-singh-rashifal-23-october-today-leo-horoscope-in-hindi-health-and-family-life-love-life-local18-ws-kl-9767708.html

Hot this week

Topics

Rajasthani Ghevar Hits Hyderabad | Festival Sweet Trend

Last Updated:October 23, 2025, 10:10 ISTFestival Sweet Trend:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img