Monday, December 8, 2025
31 C
Surat

Aaj Ka Vrishabh Rashifal:लवलाइफ में मुसीबत, बिजनेस में नुकसान, वृषभ राशि वाले आज रहें सतर्क, करें ये उपाय – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Aaj Ka Vridhabh Rashifal 18 September 2025: वृषभ राशि के जातकों के लिए लव लाइफ के लिहाज से थोड़ा मुश्किल भरा होगा. जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. नुकसान होने की संभावना है.

वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 18 सितंबर को अश्विन कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार का दिन है.  इस दिन पुष्य नक्षत्र और शिव योग का संयोग बन रहा है. चंद्रमा कर्क राशि में संचरण कर रहे हैं. आइए जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरुवार का पूरा दिन कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए लव लाइफ के लिहाज से थोड़ा मुश्किल भरा होगा, लेकिन आज आपको नई नौकरी भी मिल सकती है. आज परिस्तिथियां जैसी भी हो आपको आपके परिवार का पूरा साथ भी मिलेगा.

व्यापार में हो सकता है नुकसान
वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. आज आप किसी को भी पैसा उधार न दें, वरना आपके पैसे लंबे समय के लिए फंस सकता है.वहीं बात नौकरी करने वालों की करें तो आज आप नए नौकरी के लिए भी प्रयास कर सकतें है.उसमें आज आपको सफलता जरूर मिलेगी.जो लोग प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोशिश कर रहे हैं उनका दिन भी आज काफा अच्छा है.बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप एलआईसी,एफडी, टीडी,आरडी जैसे स्कीम में पैसा इम्वेस्ट कर सकतें है.ये छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट आपको भविष्य में आर्थिक रूप में मजबूत बनाएगी.

पीले वस्त्र करें धारण
आज आपका शुभ रंग हल्का पीला और शुभ अंक 7 है.आज के दिन वृषभ राशि के जातक घर से बाहर ऑफिस या कार्यक्षेत्र पर जाते समय पीले रंग के शर्त या कुर्ते का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस…और पढ़ें

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हूं. पत्रकारिता की शुरुआत 2010 में नई दुनिया अखबार से की, जिसके बाद सफर लगातार आगे बढ़ता गया. हिंदुस्तान, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया और ईटीवी जैस… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

लवलाइफ में मुसीबत, बिजनेस में नुकसान, वृषभ राशि वाले आज रहें सतर्क


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashifal-18-september-today-taurus-horoscope-in-hindi-love-life-career-and-business-local18-ws-n-9636354.html

Hot this week

| Winter Dishes Recipe |

Last Updated:December 08, 2025, 15:53 ISTWinter Halwa Recipe...

Topics

| Winter Dishes Recipe |

Last Updated:December 08, 2025, 15:53 ISTWinter Halwa Recipe...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img