Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: बिजनेस में होगी तरक्की, लव लाइफ में आएगी खुशियों की बहार; बस मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये सफेद फूल – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Aaj Ka Vrishabh Rashi 19 September 2025: काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छा होगा. आज आपके व्यापार में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. आज आपको कानूनी मामलों में सफलता भी मिलेगी.

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 19 सितंबर को अश्विन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन अश्लेषा नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कर्क राशि में संचरण कर रहें हैं. कर्क राशि के स्वामी चंद्रदेव है. आइये जानते है काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन कैसा रहने वाला है.

काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छा होगा.आज आपके व्यापार में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं.आज आपको कानूनी मामलों में सफलता भी मिलेगी.

प्लान को दें मूर्त रूप
वृषभ राशि के जातक जो लंबे समय से किसी काम को लेकर प्लानिंग कर रहें है आज आप उसे मूर्त रूप में ला सकतें है.इसके अलावा आज आप किसी बिजनेस से जुड़े किसी डील को भी फाइनल कर सकतें है.इससे आपको अच्छा फायदा होगा. वहीं बात नौकरी करने वालों की करें तो यदि आप अपने नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं तो फिलहाल अपने इस फैसले को आप कुछ दिनों के लिए टाल दीजिये.वहीं आज आपको ऑफिस में अपने सहयोगियों का पूरा साथ भी मिलेगा. बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट न करें.वरना आपको नुकसान भी हो सकता है.

पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुर
वृषभ राशि के जातको का लव लाइफ आज शानदार होगा.आज आपके पार्टनर से आपके झगड़े खत्म होंगें. आज आप अपने पार्टनर के साथ रेस्टोरेंट में क़्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.इससे आप दोनों के रिश्ते में मधुरता आएगी.

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये फूल
आज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 1 है.आज के दिन वृषभ राशि के जातक माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें सफेद कमल और खीर का भोग लगाएं इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

बिजनेस में होगी तरक्की, लव लाइफ में आएगी खुशियों की बहार; बस करना होगा यह काम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-taurus-horoscope-business-will-prosper-happiness-blossom-in-your-love-life-aaj-ka-vrishabh-rashifal-local18-9640308.html

Hot this week

Topics

Prayagraj travel guide। प्रयागराज पर्यटन स्थल

Last Updated:September 22, 2025, 17:56 ISTPlaces Near Prayagraj:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img