वाराणसी: ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग का सीधा असर राशियों पर पड़ता है. वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 21 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सोमवार का दिन है. जहां श्रवण नक्षत्र और साध्य योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य मेष राशि और चंद्रमा पूरे दिन मकर राशि में रहेंगे. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया की सोमवार का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए नई उपलब्धियों को हासिल करने वाला होगा. आज के दिन आप अपने जीवन के बनाए लक्ष्य पर काम करेंगे, तो इसमें आपको काफी हद तक फायदा मिलेगा. आज आपको परिवारिक सुख भी मिलेगा.
लव लाइफ के लिए शानदार दिन
वहीं, अगर बात लव लाइफ की करें, तो आज वृषभ राशि वालों को लव लाइफ में सफलता मिलेगी. आज आप अपने पार्टनर के साथ कहीं लांग ड्राइव पर भी जा सकतें है. इसके अलावा यदि आज आप अपने पार्टनर को कोई तोहफा देते हैं, तो उससे आपका प्रेम सम्बंध मजबूत होगा.
ऊर्जा से रहेंगे भरपूर
वहीं, वृषभ राशि के जातक जो नौकरी के क्षेत्र में काम करते है, आज आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. यदि आप मार्केटिंग के काम से जुड़े हैं, तो आप अपने लक्ष्य को भी पूरा कर पाएंगे. आज आपको आपके बॉस का सहयोग भी मिलेगा.
बिजनेस में होगा फायदा
वृषभ राशि वालों को आज बिजनेस के क्षेत्र में धन का लाभ होगा. आज आपके पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे. वहीं, बात निवेश की करें, तो आज आपको शेयर बाजार में निवेश से बचना चाहिए. वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. यदि आप निवेश की सोच रहे हैं, तो आप आज चांदी में निवेश करें इससे आपको फायदा होगा.
सफेद चीजों का करें दान
आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 2 है. आज आप भगवान शिव की पूजा आराधना करें और किसी जरूरतमन्द को सफेद सामान जैसे चीनी, चावल या आटे का दान करें. इससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishabh-rashi-rashifal-21-april-taurus-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-moon-transit-capricorn-today-great-day-local18-ws-kl-9190397.html