Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal: वृश्चिक राशि के लिए 10 सितंबर 2025 को सफलता और चुनौतियां दोनों रहेंगी. शत्रु भय से बचने के लिए हरे वस्त्र, अप्पामार्ग, विष्णु सहस्त्रनाम, सुंदर कांड, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
जानें विशेष उपाय
अप्पामार्ग (चिड़चिड़ी) का उपाय: अप्पामार्ग को हरे कपड़े में बांधकर अपने बांह पर बांधने से शत्रु भय और क्लेश के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ: सुंदर कांड का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है. साथ ही शत्रु भय और क्लेश के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
भविष्य की संभावनाएं:
आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ सकता है. शत्रु भय और क्लेश के प्रभाव को कम करने के लिए विशेष उपाय करने होंगे. इन उपायों को करने से अशुभ प्रभावों में कमी हो सकती है और शुभता की प्राप्ति हो सकती है. वृश्चिक राशि के जातकों को अपने दुश्मनों से सावधान रहना होगा और अपने गुस्से और जिद्दीपन पर नियंत्रण रखना होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-10-september-today-scorpio-horoscope-in-hindi-profit-in-business-beware-of-enemies-local18-ws-kl-9601880.html