दरभंगा: 2 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि के लिए कैसा रहेगा? कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने बताया है कि इस दिन वृश्चिक राशि पर किन ग्रहों का प्रभाव रहेगा और कौन से उपाय लाभकारी होंगे.
ग्रहों की स्थिति
प्रातः 8:25 के बाद पंचमस्थ चंद्रमा के कारण कार्य सिद्धि का योग बन रहा है. शुक्र धन प्राप्ति का योग बना रहा है, जिससे आर्थिक लाभ और सुख-सुविधाओं में वृद्धि की संभावना है. बृहस्पति धर्म, पुण्य, दान आदि कार्यों में सफलता दिलाते हैं. शनि और राहु का संयोजन शत्रुओं की वृद्धि कर सकता है, जिससे कार्य में बाधाएं और मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है. लग्न में मंगल और बुध भय और बंधन कारक योग बना रहे हैं, जो कानूनी या पारिवारिक विवाद की ओर संकेत करता है.
दिन का शुभ और अशुभ समय

विशेष उपाय: आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें, सुंदरकांड का पाठ करें, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें, लाल रंग का वस्त्र धारण करें, सूर्य देव को गाय के दूध द्वारा अर्घ दें. नमक, लहसुन और प्याज से बने भोजन से बचें.
दिन का संपूर्ण दृष्टिकोण
व्यावहारिक सुझाव
प्रातः 8:30 के बाद कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू करें. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. सूर्योदय के समय सूर्य को गाय के दूध का अर्घ दें और लाल वस्त्र धारण करें. आदित्य हृदय स्तोत्र, सुंदरकांड और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. नमक, लहसुन, प्याज से बने भोजन से बचें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-02-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-vrishchik-rashi-grah-yog-and-upay-local18-ws-del-9804118.html