Friday, October 3, 2025
25.6 C
Surat

aaj ka Vrishchik rashifal 04 October 2025 Scorpio horoscope in hindi


दरभंगा: 4 अक्टूबर 2025 शनिवार का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मिले-जुले प्रभाव लेकर आ रहा है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज कई ग्रहों की स्थिति के कारण कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने वृश्चिक राशि वालों के लिए आज के दिन की विस्तृत जानकारी दी है.

आज की ग्रह-स्थिति वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुछ चुनौतियां दर्शा रही है.

स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं: चतुर्थ भाव में चंद्रमा का राहु से योग (चंद्रमा + राहु की युति) कफ और वात (वायु) से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं या पीड़ा दे सकता है. आपको इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

आर्थिक और पारिवारिक तनाव: व्यस्त (पीड़ित/अशुभ प्रभाव में) मंगल के कारण अनावश्यक व्यय (खर्च) का योग बन रहा है, जिससे आर्थिक तंगी आ सकती है. वहीं, व्यस्त (पीड़ित/अशुभ प्रभाव में) बुध पारिवारिक क्लेश, पत्नी पक्ष से कष्ट और कुछ मामलों में हानि (नाश) का कारण बन सकता है.

शत्रु और मानसिक कष्ट: ग्रह योग शत्रुओं में वृद्धि, शत्रु भय और मानसिक शोकाकुलता (उदासी) का योग भी बना रहे हैं.

शनिवार के विशेष उपाय
इन अशुभ प्रभावों को कम करने और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं.

वस्त्र धारण: शनिदेव की कृपा के लिए, आज के दिन काला वस्त्र धारण करें.

पीपल पूजा: पीपल के वृक्ष में काला तिल, गुड़ और जल मिश्रित करके अर्पण करें. इससे शनि देव और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

पाठ: संकटों के निवारण हेतु बाल्मीकि-कृत सुंदरकांड का पाठ करें. यह मानसिक बल और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करेगा.

दान: शनिवार के दिन किसी ब्राह्मण को किसी भी तरह का शस्त्र (जैसे चाकू, भाला, तलवार इत्यादि) दान में देने के बजाय, आप उड़द की दाल, सरसों का तेल, काला कंबल, या लोहे से बनी वस्तु दान करें. (शास्त्रों में शस्त्र दान की सलाह कम दी जाती है, उसकी जगह शनि से संबंधित वस्तुओं का दान अधिक शुभ माना जाता है)

ज्योतिषाचार्य की सलाह
इन उपायों को श्रद्धापूर्वक करने से अशुभ तत्वों का शमन होगा. आपके जीवन में सकारात्मक तत्वों (शुभतत्वों) की वृद्धि होगी. इन ज्योतिषीय उपायों को अपनी जीवन शैली में शामिल करके आप वर्तमान चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-04-october-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-l-9693355.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img