Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 07 December: वृश्चिक राशि वालों के लिए आज यानी 7 दिसंबरका दिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. साथ की कई चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ.कुणाल कुमार के अुसार ग्रहों की स्थिति कष्टकारक योग बना रही है. ऐसे में शारीरिक, मानसिक और अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
दरभंगाः आज का दिन यानी 7 दिसंबर 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए कई दृष्टियों से चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार रविवार के दिन ग्रहों की स्थिति कुछ कष्टकारक योग बना रही है. इससे शारीरिक अस्वस्थता, मानसिक अशांति और अनचाही परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं क्या चुनौती है और इसके उपायग क्या सब है.
डॉ.कुणाल कुमार झा बताते हैं कि आज वृश्चिक राशि वालों को पेशाब अधिक आना, जला घात, ठंडा बुखार, जानवरों का हमला या पेट से जुड़ी परेशानी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसके साथ ही स्थान भ्रंश (स्थान परिवर्तन से जुड़ी बाधा) और बुद्धिभ्रंश (निर्णय क्षमता में कमी) के योग भी बन रहे हैं. शत्रुओं की वृद्धि और हानि का संकेत देने वाले योग भी सक्रिय हैं, जिससे कार्यक्षेत्र या व्यक्तिगत जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

करें ये उपाय, होगा लाभ
डॉ.कुणाल कुमार झा ने आगे बतलाया कि रविवार होने के कारण आज नमक से बनी सामग्रियों का सेवन नहीं करना चाहिए. दिन की शुरुआत में सूर्य देव की आराधना करें और गाय के दूध से अर्घ्य अर्पित करें. उसी के साथ आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ और लाल वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा. डॉ.झा के अनुसार, वाल्मीकि कृत सुंदरकांड और दुर्गा सरस्वती के चतुर्थ अध्याय का पाठ भी ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाएगा.
मानें ये सलाह
डॉ. झा ने कहा कि ज्योतिषीय दृष्टि से आज बृहस्पति की स्थिति भाग्य वृद्धि कारक है. जिससे धर्म और दान-पुण्य के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दिन के अंतिम भाग में आध्यात्मिक साधना और ईश-भक्ति से मानसिक शांति प्राप्त होगी. अतः वृश्चिक राशि के जातक आज के दिन संयमित रहें, आत्मनियंत्रण बनाए रखें और धार्मिक कर्मों से जुड़कर दिन को संतुलित बनाएं.
About the Author
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-07-december-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-challenging-day-for-vrishchik-rashi-people-local18-ws-el-9935333.html







