Wednesday, December 10, 2025
21.3 C
Surat

aaj ka Vrishchik rashifal 11 December 2025 Scorpio horoscope in hindi


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 11 December: वृश्चिक राशि के लिए 11 दिसंबर 2025 का दिन मानसिक चुनौती, भय और शत्रु वृद्धि की चेतावनी दी है. डॉ.कुणाल कुमार झा के अनुसार आज संयम बरतने से आपको शुभ समाचार मिल सकता है. उन्होंने कुछ उपाय में पीला वस्त्र व दान और पाठ करने की सलाह दी है. जिससे इस जातक को लाभ मिलेगा.

दरभंगाः आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ मिले-जुले परिणाम लेकर आया है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा के बताया कि 11 दिसंबर 2025, गुरुवार यानी आज का दिन मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रह सकता है. किसी अज्ञात भय का अनुभव हो सकता है. साथ ही मित्रों या करीबी लोगों के व्यवहार से सावधान रहने की आवश्यकता है.

बन रहा है भय और बंधन कारक
डॉ.झा बताते हैं कि बृहस्पतिवार होने के कारण और सूर्य, मंगल तथा बुध के लग्नस्त होने से भय और बंधन कारक योग बन रहा है. इससे स्थान परिवर्तन, कार्य रुकावट या स्थान हानि जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं. साथ ही शुक्र के लग्नस्त होने से शत्रु ह्रास कारक योग बन रहा है. हालांकि चतुर्थ भाव में शनि और राहु की स्थिति अंतरघाती शत्रुओं की वृद्धि का संकेत देती है. इसलिए विरोधियों के प्रति सतर्क रहना हितकर रहेगा.

संयम रखकर करें कार्य, मिलेगी सफलता
भाग्य भाव में स्थित बृहस्पति से धर्म, पुण्य और आध्यात्मिक कार्यों में झुकाव बढ़ेगा. वहीं चंद्रमा का कर्म भाव में होना कार्यक्षेत्र में सुख और प्रगति के योग बना रहा है. अतः स्थितियां पूरी तरह प्रतिकूल नहीं हैं, बल्कि संयम रखकर सही दिशा में कार्य करने से सफलता संभव है.

करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
डॉ.झा सुझाव देते हैं कि आज के दिन वृश्चिक राशि के जातक पीले रंग का वस्त्र धारण करें. सवा मीटर पीला कपड़ा, पीला फल, पीला पुष्प, पीला चंदन और पीली धातु किसी ब्राह्मण को दान देने से शुभ फल की प्राप्ति होगी. साथ ही शिव सहस्त्रनाम स्तोत्र, वाल्मीकीयृत सुंदरकांड, पंचमुखी हनुमान कवच और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना शुभ रहेगा. इन उपायों से न केवल भय का निवारण होगा बल्कि शत्रुओं से भी सुरक्षा प्राप्त होगी.

About the Author

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

homeastro

डर के साए में रहेगा आज दिन, दोस्तों से रहें सावधान! वृश्चिक के लिए ये संकेत?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-11-december-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9949700.html

Hot this week

Topics

सोशल एंग्जायटी डिसऑर्डर के लक्षण और घरेलू उपाय जानें

पार्टी ऑफिस मीटिंग या बाजार जाना के नाम...

Besan Sooji Cheela will not stick to tawa trick, बेसन सूजी चीला बनाने की टिप्स और परफेक्ट रेसिपी जानें.

बेसन–सूजी का चीला झटपट बनने वाला ब्रेकफास्ट है,...

द्रोणपुष्पी के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ जानें आयुर्वेदिक उपयोग.

नागौर. द्रोणपुष्पी आयुर्वेद में एक अत्यंत गुणकारी औषधीय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img