Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 14 November: वृश्चिक राशिवालों को आज के दिन अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि कारक योग बन रहा है. व्यस्त यानी कि व्यय भाव में शुक्र होने के कारण हानिकारक योग बन रहा है. अर्थात आर्थिक हानि, मानसिक हानि, बुद्ध भ्रमित, स्थान भ्रणस सहित कई कष्ट कारक योग बन रहा है.
दरभंगाः वृश्चिक राशि वालों के लिए आज 14 नवंबर 2025 शुक्रवार का दिन उतार-चढ़ाव से भरा साबित हो सकता है. ग्रहों की चाल संकेत दे रही है कि खर्च बढ़ेंगे, मन थोड़ा अशांत रह सकता है, लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में भाग्य का साथ मिलेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ.कुणाल कुमार झा के अनुसार शुक्र के व्यय भाव में होने से हानि योग बन रहा है, जबकि चंद्रमा के कर्म भाव में होने से मेहनतमंद जातकों को मिलेगी सफलता और सम्मान. जानिए क्या कहता है आज आपका राशिफल.
डॉ.कुणाल झा बताते हैं कि आज शुक्र ग्रह व्यय भाव में होने के कारण हानिकारक योग बना रहा है. इससे आर्थिक हानि, मानसिक तनाव, भ्रम की स्थिति, स्थानांतरण की समस्या और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं. विशेष रूप से मूत्र रोग, गठिया या जला-घात जैसे कष्ट हो सकते हैं. वहीं कुछ जातकों को कार्यस्थल पर विरोधियों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि अंतरघात करने वाले शत्रुओं के सक्रिय होने के संकेत भी मिल रहे हैं.
हालांकि, चंद्रमा के कर्म स्थान में होने से कई शुभ अवसर भी मिल सकते हैं. यह स्थिति संकटों के बीच राहत और सफलता का संकेत देती है. आज धर्म और दान की भावना प्रबल रहेगी और अन्नदान, पूजा या धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.

डॉ.झा के अनुसार, अशुभ योगों के प्रभाव को कम करने के लिए आज के दिन अनेक रंगों वाले वस्त्र पहनना शुभ रहेगा. साथ ही चमेली के पुष्प या पौधे का दान करना चाहिए. चमेली के तेल का दान भी लाभकारी रहेगा. देवी दुर्गा की आराधना विशेष फल देगी, इसलिए दुर्गा सप्तशती का पूर्ण पाठ या कम से कम चतुर्थ और एकादश अध्याय का पाठ अवश्य करें. इसके अतिरिक्त, बाल्मीकि रामायण के सुंदरकांड का पाठ भी मनोवांछित फल प्रदान करेगा. डॉ.झा कहते हैं कि इन उपायों से वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन की नकारात्मकता कम होगी और शुभफल की प्राप्ति संभव है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-14-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9848896.html







