Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 21 November: शुक्रवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. इस दिन बुद्ध ग्रह व्यस्त रहने के कारण ह्रास कारक योग बना रहेगा, जो वाणी और सोच पर प्रभाव डाल सकता है. लग्न भाव में सूर्य, चंद्र और मंगल के होने से स्थान हानि कारक योग के साथ बंधन कारक योग भी बन रहा है, जिससे कुछ कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. वहीं, बृहस्पति ग्रह की पूर्ण दृष्टि से शौख कारक योग बना रहेगा, जो कुछ क्षेत्रों में लाभ दे सकता है. परंतु दांपत्य जीवन में मतभेद, उग्रता, बाधा और क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
दरभंगाः दरभंगा के कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा के अनुसार, 21 नवंबर 2025, शुक्रवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. इस दिन बुद्ध ग्रह व्यस्त रहने के कारण ह्रास कारक योग बना रहेगा, जो वाणी और सोच पर प्रभाव डाल सकता है.
लग्न भाव में सूर्य, चंद्र और मंगल के होने से स्थान हानि कारक योग के साथ बंधन कारक योग भी बन रहा है, जिससे कुछ कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. वहीं, बृहस्पति ग्रह की पूर्ण दृष्टि से शौख कारक योग बना रहेगा, जो कुछ क्षेत्रों में लाभ दे सकता है. परंतु दांपत्य जीवन में मतभेद, उग्रता, बाधा और क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
चतुर्थ भाव में शनि और राहु की युति शत्रु वृद्धि का संकेत देती है, तथा कर्म भाव में केतु के कारण शोक कारक योग बना रहेगा. ऐसे में बुध और शुक्र के व्यस्त रहने से धन ह्रास की संभावनाएं भी रहींगी. डॉ.झा के अनुसार, इस दिन के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपाय करना आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि महिलाओं को शुक्रवार को चमेली फूल का पौधा लगाना चाहिए और चमेली तेल का दान किसी ब्राह्मण को देना चाहिए. इसके साथ ही अनेक रंगीन वस्त्र पहनना शुभ रहेगा. दुर्गा सप्तशती का पूर्ण पाठ, विशेषकर चतुर्थी और एकादश अध्याय का नियमित पाठ करना लाभकारी होगा. इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ अथवा तुलसीकृत सुंदरकांड का पाठ भी अशुभ प्रभावों को कम करेगा और शुभता बढ़ाएगा.
धार्मिक दृष्टिकोण से, बृहस्पति की अच्छी स्थिति धार्मिक कार्यों और दान पुण्य में अभिरुचि बढ़ाएगी. कुल मिलाकर, वृश्चिक राशि वालों के लिए 21 नवंबर का दिन सावधानीपूर्वक कदम उठाने और धार्मिक उपायों के साथ सकारात्मक रूप से बीत सकता है. यह दिन दांपत्य जीवन में संयम, वैचारिक संतुलन और आध्यात्मिक जागरूकता का संदेश देता है, जो अशुभ योगों के प्रभाव को कम करके जीवन में स्थिरता और खुशहाली ला सकता है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-21-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-ekl-9875151.html







