Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 22 November: वृश्चिक राशि वालों के लिए समय कुछ चुनौतिपूर्ण रहेगा. शनिवार होने के कारण शनि अत्यधिक पीड़ा कारक योग बना रहा है. जितने भी भवन, भूमि, वाहन, अन्य शौख में बाधा कारक योग बन रहा है. बंधु बांधव के सहयोग में विरोध, अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि, पत्नी के साथ मनमुटाव अर्थात सैद्धांतिक मत विभिन्नता, उग्रता, क्लेश और जिस किसी भी व्यक्ति का विवाह नहीं हुआ है. उसके विवाह में बाधा कारक योग बन रहा है.
दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों के लिए समय कुछ चुनौतिपूर्ण रहेगा. कामेश्वर सिंह, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा के अनुसार 22 नवंबर 2025 शनिवार के दिन शनि की स्थिति कारण बनेगी, जिससे बाधा और परेशानियां बढ़ेंगी. आज के दिन भूमि, भवन, वाहन आदि संबंधित मामलों में बाधाएं आ सकती हैं. रिश्तों में विरोध बढ़ सकता है, खासकर परिवार में तनाव और पत्नी के साथ मनमुटाव हो सकता है. विवाह का योग बाधित होगा और अविवाहित लोगों की शादी में बाधाएं सामने आ सकती हैं.
केतु के कर्मस्थ होने के कारण शोकाकुलता और मानसिक तनाव की संभावना अधिक है. शुक्र के व्यस्त होने से अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे, जो आर्थिक परेशानियां पैदा कर सकते हैं. बुद्ध के व्यस्त होने से गुप्त शारीरिक परेशानी और ह्रास संभव है. मानसिक तनाव भी इस समय उभर सकता है, जिससे सावधानी जरूरी हो जाती है.

कुछ विशेष पूजा और उपाय
इन सब व्यावहारिक परेशानियों से निपटने के लिए कुछ विशेष पूजा और उपाय किए जा सकते हैं. शनिवार को काला रंग का वस्त्र पहनना लाभकारी माना जाता है. पीपल के वृक्ष के नीचे काला तिल, गुड़ और जल मिलाकर अर्पण करें. यदि संभव हो तो काले उड़द के आटे से दीपक बनाएं और सरसों के तेल में जलाकर शनिदेव को अर्पित करें. इसके साथ ही वाल्मीकि कृत सुंदरकांड और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करने से शनि की पिड़ा कम होती है और ग्रहों की अनुकूलता बनी रहती है.
ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि इन उपायों से शनि और केतु के दोष प्रभावित नहीं करेंगे और वृश्चिक राशि वाले इस दिन की बाधाओं को पार कर अपने कार्य और संबंधों में सुधार ला सकते हैं. इस दिन संयम और धैर्य से काम लेना आवश्यक होगा ताकि भाग्य आपके अनुकूल बना रहे. इसलिए आज का दिन सावधानी और आध्यात्मिक उपायों के साथ व्यतीत करना शुभ रहेगा और आने वाले समय के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-22-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-shani-position-reveals-obstacles-and-stress-local18-ws-el-9878598.html