Wednesday, October 29, 2025
24.7 C
Surat

aaj ka Vrishchik rashifal 30 October 2025 Scorpio horoscope in hindi ways for financial gain


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 30 October: वृश्चिक राशि वालों के लिए 30 अक्टूबर कोआर्थिक लाभ के योग बन रहा है. लेकिन शत्रु और दांपत्य तनाव की चेतावनी दी. इस विस्तार से बताया है ज्योतिष विभाग के हेड डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने.

ख़बरें फटाफट

दरभंगा: वृश्चिक राशि वालों, 30 अक्टूबर का दिन आपके लिए दोधारी तलवार जैसा साबित हो सकता है. एक तरफ जहां ग्रहों की चाल आपकी तिजोरी भरने और धन लाभ कराने के संकेत दे रही है. तो वहीं दूसरी तरफ आपके करीबी ही दुश्मन बनकर आपकी राह में कांटे बिछा सकते हैं. ऐसे में क्या करें कि लाभ हाथ से न छूटे और रिश्तों में कड़वाहट भी न आए? आइए जानते हैं डॉक्टर कुणाल कुमार झा से ज्योतिषीय गणना क्या कहती है? किन उपायों से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं.

ग्रहों का शुभ और अशुभ प्रभाव
कामेश्वर सिंह
दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार, आज वृश्चिक राशि वालों के लिए चंद्रमा का उच्चस्थ होना और शुक्र का लाभ भाव में बैठना एक अत्यंत लाभकारी योग बना रहा है. इसके प्रभाव से आपको आर्थिक लाभ और धन प्राप्ति के अवसर मिल सकते हैं। यह समय निवेश और वित्तीय योजनाओं के लिए शुभ संकेत दे रहा है.

दांपत्य जीवन में तनाव, भय और कलह का योग
हालांकि, कुछ अन्य ग्रहों की स्थिति चिंता का कारण भी बन सकती है. आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में शनि और राहु की युति शत्रु वृद्धि का योग बना रही है, जिससे आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं या किसी से विवाद की स्थिति बन सकती है. वहीं, सूर्य की कमजोर स्थिति कई तरह के कष्ट और बाधाएं उत्पन्न कर सकती है. कर्म भाव में केतु की उपस्थिति मानसिक शोक या काम में रुकावट का कारण बन सकती है. इसके अलावा, लग्न में बुध और मंगल का एक साथ होना दांपत्य जीवन में तनाव, भय और कलह का योग बना रहा है.

शांति और समृद्धि के लिए करें ये उपाय
इन अशुभ प्रभावों को कम करने और शुभ फलों में वृद्धि के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ सरल उपाय बताए गए हैं. गुरुवार का दिन होने के कारण ये उपाय विशेष फलदायी होंगे. आज पीले रंग के वस्त्र धारण करें. किसी ब्राह्मण को पीला फल, पीला जनेऊ या पीली धातु जैसी वस्तुओं का दान करें. वाल्मीकि रचित सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करने से भी ग्रहों की अशुभता में कमी आएगी और जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी. इन उपायों को करने से आपके जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होंगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

वृश्चिक राशि: बन रहा शत्रु वृद्धि योग! धन लाभ के बावजूद आ सकती है बड़ी मुसीबत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-30-october-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-ways-for-financial-gain-local18-ws-el-9791429.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img