Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 31 October: वृश्चिक राशि के लिए 31 अक्टूबर को ग्रहों की अशुभ स्थिति चिंता और स्वास्थ्य समस्याएं ला सकती है. पर बृहस्पति राहत देंगे. डॉ. कुणाल कुमार झा ने सुंदरकांड पाठ का सुझाव दिया है.
दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्रवार, 31 अक्टूबर का दिन चुनौतियों और सावधानियों से भरा रह सकता है. ग्रहों की चाल कई तरह की समस्याएं पैदा करने का संकेत दे रही है. इस विषय पर हमने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉक्टर कुणाल कुमार झा से बात की, जिन्होंने आज के दिन के लिए विस्तृत जानकारी दी.
डॉ.कुणाल कुमार झा के अनुसार, वृश्चिक राशि वालों के लिए आज कई अशुभ योग बन रहे हैं जो चिंता का कारण बन सकते हैं. मंगल और बुध का योग भय और बंधन की स्थिति पैदा कर रहा है, जिससे मानसिक अशांति और किसी तरह की रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. चतुषष्ठ चंद्रमा की स्थिति अनेक प्रकार के रोग और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दे सकती है. व्यय भाव में सूर्य की उपस्थिति अनावश्यक खर्चों के साथ-साथ शारीरिक कष्ट का भी कारण बन सकती है. शनि और राहु का योग सबसे अधिक चिंताजनक है. यह गुप्त शत्रुओं द्वारा नुकसान पहुंचाने (अंतर्घात) का संकेत दे रहा है, जिससे मन में शोक और व्याकुलता बनी रह सकती है.

बृहस्पति देंगे राहत
इन सभी अशुभ योगों के बीच एक राहत की बात भी है. भाग्य भाव में बैठे बृहस्पति के प्रभाव से आपकी धर्म, दान और पुण्य कार्यों में रुचि बनी रहेगी. यही सकारात्मक ऊर्जा आपको शारीरिक और मानसिक रूप से थोड़ी अनुकूलता प्रदान करेगी और मुश्किलों से लड़ने की शक्ति देगी.
क्या करें उपाय?
अशुभ प्रभावों को कम करने और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए डॉ.झा ने कुछ विशेष उपाय बताए हैं. वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करना आज आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा. दुर्गा सप्तशती के 13वें अध्याय का पाठ करें. यदि यह संभव न हो, तो कम से कम चौथे और ग्यारहवें अध्याय का पाठ अवश्य करें. इन उपायों को करने से ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव कम होंगे और दिन की बाधाओं को पार करने में मदद मिलेगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-31-october-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-planetary-movement-reveals-challenges-today-local18-ws-el-9794493.html







