दरभंगा. आज 6 अक्टूबर 2025 को कैसा रहेगा वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन और क्या कहती है ज्योतिषीय गणना. क्या आज का दिन शुभ कारक या फिर अशुभ कारक रहेगा? कोई ग्रह का दोष या फिर कुंडली में खोट है? क्या हैं उसके उपाय.
वृश्चिक राशि वालों को अशुभत्व जन्य फल प्राप्त होंगे
पंचमस्थ चंद्रमा होने के कारण, यानी पंचम भाव में चंद्रमा के जाने के कारण, अनेक प्रकार से कार्यों की सिद्धि का योग बन रहा है. साथ ही धन आगमन कारक योग भी बन रहा है. परंतु मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु के प्रतिकूल होने के कारण अशुभत्व जन्य फल प्राप्त होंगे. इसमें संतान, धन एवं अंतः क्लेश, दांपत्य जीवन में प्रतिकूलता, शोकाकुल रहना, अंतरघात करने वाले शत्रुओं की वृद्धि इत्यादि अशुभत्व जन्य फलकारक योग शामिल हैं.
आज के दिन करें ये उपाया
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को सोमवार होने के कारण सफेद वस्त्र धारण करना चाहिए. सवा मीटर सफेद वस्त्र में सवा किलो अरवा चावल, चांदी का सिक्का या चांदी से कोई भी वस्तु निर्मित और कपूर, गाय का घी, शंख इन सभी को बांधकर किसी ब्राह्मण को दान में दें. मारकंडे पुराण अंतर्गत दुर्गा सरस्वती का पाठ करें. वाल्मीकि कृति सुंदरकांड का पाठ करें और गाय के घी के द्वारा सूर्य देव को अर्ध प्रदान करें जिससे कि शुभत्वों की प्राप्ति होगी और अशुभ तत्वों का समन होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-06-october-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-unfavorable-yogas-revealed-local18-ws-l-9700457.html







