Thursday, November 13, 2025
31 C
Surat

Acharya Chanakya Niti on Wife Husbands | Husbands should not tell these five things about their wives | आचार्य चाणक्य पति भूलकर भी ना बताएं पत्नियों की ये 5 बातें


Last Updated:

Acharya Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों और ज्ञान के आधार पर मौर्य समाज की स्थापना की और चंद्रगुप्त मौर्य को महाराजा बनाया. चाणक्य ने अपनी एक नीति के बारे में बताते हैं कि पतियों को अपनी पत्नी के बारे में ये 5 बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए. आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य की इस नीति के बारे में…

Acharya Chanakya Niti on Wife Husbands: भारतीय दार्शनिक, अर्थशास्त्री और राजनीतिक रणनीतिकार चाणक्य ने नंद वंश को हराकर मौर्य साम्राज्य की स्थापना करने में मदद की थी. आचार्य चाणक्य ने ज्ञान और अनुभव के आधार पर कई नीतियां लिखी हैं, जो आज भी प्रासंगिक है. चाणक्य नीति में जीवन के हर क्षेत्र जैसे – राजनीति, समाज, परिवार और व्यक्तिगत आचरण के बारे में गहरी बातें कही गई हैं. विशेष रूप से, गृहस्थ जीवन के संदर्भ में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसे रहस्यों के बारे में बताया है, जिससे जीवन सुख-शांति दायक रह सके. आचार्य चाणक्य ने एक नीति में पतियों को सलाह दी है कि वे पत्नियों के बारे में ये 5 बातें माता-पिता हो या फिर कोई और किसी को भी नहीं बतानी चाहिए. अगर आप इन बातों को किसी दूसरे को छिपी हुई बातें बता देते हैं तो इससे आपकी जिंदगी ही नर्क के समान हो जाएगी. आइए जानते हैं पतियों को पत्नी की कौन सी 5 बातें भूलकर भी किसी को नहीं बतानी चाहिए…

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कहा है कि पति-पत्नी का रिलेशन जितना मजबूत होगा, उतनी ही गृहस्थ आश्रम में सुख-शांति रहेगी. जिस तरह पत्नी का धर्म पति के घरवालों का सम्मान करना है, उसी तरह पति को भी पत्नी के घरवालों का सम्मान करना चाहिए. कभी भी पत्नी के घरवालों की गुप्त बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए. अगर आप किसी को इन बातों को पता चलता है तो इससे दोनों के बीच विश्वास में कमी आती है, जो गृहस्थ आश्रम के लिए सही नहीं माना जाता.

आचार्य चाणक्य ने नीति में आगे कहा है कि पति को भूलकर भी पत्नी के गलत आदतों के बारे में किसी के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए. घर में झगड़े हर दंपति के बीच होते हैं, लेकिन चाणक्य के अनुसार, इन्हें बाहर बताने से ना केवल पत्नी की बल्कि पति की भी बदनामी होती है, इससे परिवार की नींव कमजोर होती है और दोनों के बीच प्यार भी कम होता है. साथ ही इस तरह की बातें घर से बाहर आने पर आप दोनों के साथ साथ आपके माता पिता की भी बदनामी होती है.

नीति में लिखा है कि भूलकर भी पतियों को पत्नी की शारीरिक कमियों के बारे में किसी को भी नहीं बताना चाहिए. स्त्रीस्वभावं प्रकाशितं कुर्यात्। अर्थात चाणक्य कहते हैं कि किसी पुरुष को अपनी पत्नी के स्वभाव, सेहत, स्वभावगत कमजोरियों या आदतों के बारे में दूसरों से चर्चा नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से पत्नी की प्रतिष्ठा कम होती है और घर का मान-सम्मान भी घटता है. साथ ही
जब आप पत्नी की बीमारियों और शारीरिक कमियों के बारे में किसी बाहरवाले को बताते हैं तो वे इसका भरपूर फायदा उठाते हैं और आपके घर की बदनामी भी हो सकती है.

चाणक्य कहते हैं कि हर व्यक्ति का पास्ट होता है और लेकिन इस पास्ट का फ्यूचर में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए. अपनी पत्नी के पुराने संबंधों के बारे में दुनिया में कहने से पत्नी के साथ साथ आपकी और आपके माता पिता की भी बदनामी होती है. अगर पत्नी का भूतकाल से किसी अनचाही घटना से जुड़ा हुआ है तो पति को ऐसी बातें करने से बचना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

पति भूलकर भी ना बताएं पत्नियों की ये 5 बातें, चाहें मां-बाप हो या कोई और दूसरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-acharya-chanakya-niti-on-wife-husbands-should-not-tell-these-five-things-about-their-wives-photogallery-ws-kl-9848407.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img