Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ, जानें इस दिन क्या खरीदें और क्या नहीं?


Akshaya Tritiya 2025: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया तिथि का बहुत अधिक महत्व माना जाता है. इस तिथि के दिन खरीदारी, शुभ व नए कार्य करने के लिए बहुत उत्तम दिन माना जाता है. इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा आराधना करना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन किये गये कार्यों से अक्षय यानी कभी खत्म ना होने वाले पुण्यों की प्राप्ति होती है. ऐसे में लोग इस दिन सोने चांदी के आभूषण, प्रॉपर्टी सहित कई शुभ कार्य करते हैं.

लेकिन आपको बता दें कि जिस प्रकार इस दिन किये गए कार्यों का अक्षय फल मिलता है उसी प्रकार अगर इस दिन कुछ गलत चीजों को खरीदने पर उसका भी अक्षय परिणाम मिलता है. इसलिए इस दिन जो भी खरीदें सोच समझकर खरीदे. ऐसे में ज्योतिषाचार्य व वास्तु सलाहकार डॉ अरविंद पचौरी से जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए.

कब है अक्षय तृतीया
इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ रही है. पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर शुरू हो जाएगी इसके बाद तृतीया तिथि का समापन 30 अप्रैल दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर होगा. इसके साथ ही उदय तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मान्य होगी.

यह भी पढ़ें- Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन इन कार्यों को करने से पहले सोच लें, वरना झेलनी पड़ सकती है आर्थिक तंगी

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन अगर आप सोना खरीदने या अन्य धातु के आभूषण आदि खरीदने का विचार कर रहे हैं तो 30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक खरीदारी कर सकते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन क्या खरीदें
खासकर अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. इसके अलावा इस दिन लोग चांदी से जुड़े आभूषण, पीतल-कांसे आदि धातुओं के बर्तन, संपत्ति जैसे घर, दुकान या मकान, वाहन, फर्नीचर, नए वस्त्र, पुस्तकें आदि चीजें खरीद सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर क्या नहीं खरीदें
– अक्षय तृतीया पर कुछ चीजों को खरीदने की मनाही होती है. जिसके अनुसार इस दिन आपको एल्युमिनियम, स्टील या प्लास्टिक के बर्तन या इससे जुड़ी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. माना जाता है कि इस शुभ दिन इन चीजों को खरीदने से घर में दुर्भाग्य आता है.

यह भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयंती पर करें ये रामबाण उपाय, जल्द प्रसन्न होंगे संकटमोचन, हर लेंगे सभी संकट!

– अक्षय तृतीया के दिन लॉटरी या फिर जुआ जैसी गतिविधियों पर धन खर्च नहीं करना चाहिए. ऐसा करना बिलकुल अच्छा नहीं माना जाता है.

– अक्षय तृतीया के दिन कपड़े खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन इस दिन काले रंग के कपड़े ना खरीदें. इससे आपके साथ दुर्भाग्य आता है.

– इस दिन कांटेदार पौधे खरीदना अच्छा नहीं माना जाता है. इन्हें खरीदने से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/akshaya-tritiya-2025-this-day-is-very-auspicious-for-shopping-know-what-to-buy-and-what-not-to-buy-9150038.html

Hot this week

Topics

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img