एल्युमिनियम की अलमारी के लिए पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी गई है.कई लोग ऐसी हल्की धातु वाली अलमारी को किसी भी दिशा में रख देते हैं.
Vastu Tips For Aluminum Almirah : वास्तु शास्त्र में कई सारे उपाय मिलते हैं, जो हमारे घर में खुशहाली और समृद्धि लाने में सहायक सिद्ध होते हैं. जब भी कोई व्यक्ति घर बनाता है या उसमें कोई सामग्री रखता है तो वास्तु सलाह जरूर ली जाती है. यहां तक कि घर में कोई नई दीवार या अलग से अलमारी के लिए भी वास्तु में कई उपाय बताए गए हैं. खास तौर पर एल्युमिनियम की अलमारी के लिए एक निश्चित दिशा सहित महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
वास्तु के अनुसार, यदि आप अपने घर में एल्युमिनियम की अलमारी बनवा रहे हैं तो इसके लिए पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी गई है. इससे आपके घर में सकारात्मकता आती है. इसके अलावा अन्य कई सारी बातों का ख्याल आपको रखना चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में.
सही दिशा
जब आप अपने घर में अलमारी बनवाने के लिए एल्युमिनियम की धातु का उपयोग कर रहे हैं तो आप इसको सही दिशा में रखें. कई लोग ऐसी हल्की धातु वाली अलमारी को किसी भी दिशा में रख देते हैं. लेकिन यह अलमारी सामग्री रखने के साथ भारी हो जाती है. ऐसे में वास्तु के अनुसार, एल्युमिनियम की अलमारी को रखने के लिए पश्चिम दिशा अच्छी मानी गई है.
कपड़े रखें
यदि आपने घर में एल्युमिनियम की अलमारी को पश्चिम दिशा में रखा है तो उसमें अपने कपड़े रखें. इससे आपके घर में बरकत आती है. हालांकि अलमारी को बनवाते समय ध्यान रखें कि इसमें मिरर ना लगवाएं. हालांकि, इसमें आप कोई ट्रांसपेरेंट ग्लास लगवा सकते हैं. वहीं यदि मिरर लगवाना जरूरी है तो अंदर की तरफ लगवाएं.
कोटिंग का कलर
एल्युमिनियम की अलमारी पर कई लोग अपने हिसाब से कलर करवा लेते हैं. आजकल मैट कलर भी काफी पॉपुलर है. लेकिन वास्तु के अनुसार एल्युमिनियम की अलमारी पर सफेद या ऑफ व्हाइट कलर करवाना चाहिए. इसके अलावा आप वुडन के टीक कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ध्यान रखें, भूल कर भी काले रंग का उपयोग ना करें.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 09:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-tips-for-aluminum-almirah-at-home-know-right-direction-and-rules-in-hindi-8520981.html