Home Astrology Alum salt remedy। फिटकरी और नमक से करें किस्मत खोलने का उपाय

Alum salt remedy। फिटकरी और नमक से करें किस्मत खोलने का उपाय

0


Fitkari Aur Namak Ke Upay: कई बार जिंदगी में ऐसा लगता है जैसे सब कुछ रुक गया है. घर में बिना बात झगड़े शुरू हो जाते हैं, पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ने लगता है या कारोबार जो पहले खूब चल रहा था, अचानक ठहर जाता है. नौकरी में प्रमोशन अटक जाता है, मेहनत के बाद भी रिजल्ट नहीं मिलते या स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई से हट जाता है. ऐसा लगता है जैसे किस्मत ने अचानक ब्रेक लगा दी हो, अगर आप भी ऐसी किसी अजीब सी रुकावट या नेगेटिविटी महसूस कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताने जा रहे हैं एक बेहद आसान लेकिन असरदार उपाय फिटकरी और नमक का टोटका, जो आपकी रुकी हुई किस्मत को फिर से चलाने की ताकत रखता है. यह उपाय न तो महंगा है, न कठिन. बस थोड़ी श्रद्धा और सही समय पर इसे करना जरूरी है. कई लोगों ने इस उपाय से अपने जीवन में जबरदस्त बदलाव देखे हैं, तो चलिए जानते हैं यह उपाय आखिर कैसे करना है.

कब करें यह उपाय
इस उपाय को शुक्ल पक्ष के शनिवार की रात करना सबसे शुभ माना गया है. यह समय ऊर्जा के बढ़ने का होता है और जो भी काम इस दिन किया जाए, उसका असर जल्दी दिखाई देता है. इस टोटके को परिवार का कोई भी सदस्य कर सकता है महिला या पुरुष, लेकिन कोशिश करें कि घर का कोई बड़ा या जिम्मेदार व्यक्ति इसे करे.

ज़रूरी चीज़ें
-एक छोटा टुकड़ा फिटकरी का
-एक मुट्ठी साधारण नमक (सेंधा नमक या सी साल्ट नहीं, बस वही जो आप रोज़ खाने में इस्तेमाल करते हैं)

ये दोनों चीज़ें आसानी से किराने या पूजा की दुकान में मिल जाएंगी, और चाहें तो ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.

उपाय करने का सही तरीका
शनिवार की रात जब घर के सारे लोग अपने काम निपटा चुके हों, यानी लगभग रात 9 से 10 बजे के बीच, तभी यह टोटका करें.
1. एक मुट्ठी नमक अपने दाएं हाथ में लें. ध्यान रखें कि नमक ज़मीन पर न गिरे.
2. अब उस पर फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा रख लें.
3. अपनी मुट्ठी बंद कर लें ताकि दोनों चीज़ें अंदर सुरक्षित रहें.
4. अब शांत मन से एक जगह बैठ जाएं और अपने दिल में जो भी परेशानी है, उसे याद करें जैसे नौकरी में अड़चन, घर में झगड़े, पैसों की दिक्कत या मन की बेचैनी.
5. मन ही मन प्रार्थना करें कि “हे भगवान, मेरे जीवन से सारी रुकावटें और नकारात्मकता दूर कर दो.”
6. अब अपने घर के हर कमरे के चारों कोनों में जाकर इस बंद मुट्ठी को हल्के से टच कराएं.

Generated image

-सबसे पहले बेडरूम
-फिर ड्रॉइंग रूम, किचन और बच्चों का कमरा
-अंत में बाथरूम के चारों कोने

अगर किसी कोने में सामान रखा है तो दीवार के ऊपर वाले हिस्से को टच करा सकते हैं.

अंत में क्या करें
सारे कमरों में टच कराने के बाद आख़िर में बाथरूम में जाएं और वहीं यह फिटकरी और नमक पॉट में डाल दें.
अब अपने हाथ अच्छे से धो लें और फ्लश कर दें. उसके बाद बिना किसी से बात किए, सीधे अपने बेड पर जाकर सो जाएं. इस दौरान किसी को यह बात बताएं नहीं, ये उपाय पूरी तरह गोपनीयता में ही असर दिखाता है.

कितनी बार करें यह उपाय
यह टोटका महीने में एक बार शनिवार की रात किया जाता है. लगातार तीन शनिवार तक इसे करें. तीसरे हफ्ते के बाद ही आपको फर्क महसूस होने लगेगा घर का माहौल हल्का लगेगा, बिजनेस या नौकरी में ग्रोथ दिखेगी और मन में अजीब सी शांति महसूस होगी.

क्यों असर करता है यह उपाय
फिटकरी और नमक दोनों ही चीज़ें ऊर्जा को साफ करने के लिए जानी जाती हैं. नमक नकारात्मकता को सोख लेता है, जबकि फिटकरी उसे खत्म कर देती है. जब आप इन्हें घर के हर कोने में घुमाते हैं, तो यह आपके आस-पास की एनर्जी को क्लीन करता है. यही वजह है कि बहुत से लोग इस उपाय के बाद अपने जीवन में बड़ा बदलाव महसूस करते हैं.

ध्यान रखने वाली बातें
-यह उपाय करते समय मन में किसी के लिए गुस्सा या बुरा भाव न रखें.
-अगर महिला कर रही है तो उस दिन शुद्धता का ध्यान रखे.
-उपाय के दौरान मोबाइल, टीवी या किसी भी तरह की बातों में ध्यान न भटकाएं.
-इसे मज़ाक या जिज्ञासा में नहीं, विश्वास के साथ करें.

नतीजा और अनुभव
बहुत से लोगों ने इस उपाय को करने के बाद बताया कि उनके घर में बरकत बढ़ी, झगड़े कम हुए, और काम में सफलता मिलने लगी. जो विद्यार्थी पढ़ाई से ऊब गए थे, उन्हें फिर से फोकस मिला. इसलिए अगर आप भी जीवन की किसी रुकावट से जूझ रहे हैं, तो एक बार यह उपाय ज़रूर करें बिना किसी डर या शक के.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-alum-salt-remedies-to-remove-negativity-from-home-buri-shakti-door-karne-ke-upay-ws-ekl-9830536.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version