
अनंत चतुर्दशी का महत्व
अनंत चतुर्दशी 2025 कब है?
चतुर्दशी तिथि का आरंभ – 6 सितंबर, सुबह 3 बजकर 14 मिनट से
चतुर्दशी तिथि का समापन – 7 सितंबर, मध्यरात्रि 1 बजकर 41 मिनट तक
शास्त्रों के अनुसार, उदिया तिथि को मानते हुए 6 सितंबर दिन शनिवार को अनंत चतुर्दशी 2025 का पर्व मनाया जाएगा.

अनंत चतुर्दशी पर बप्पा की विदाई
गणेशोत्सव की शुरुआत चतुर्थी तिथि से होती है और चतुर्दशी तिथि में समापन होता है. भगवान गणेश को एक दिन, ढाई दिन, पांच दिन, सात दिन या 11 दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन रखकर बप्पा को विदा किया जाता है. बहुत से लोग अनंत चतुर्दशी के दिन ही बप्पा की विदाई करते हैं. इस दिन गणेशजी की प्रतिमा का नदी, तालाब, समुद्र आदि जगहों पर विसर्जन करते हैं ताकि उनका स्वरूप प्रकृति में विलीन हो सके और अगले साल फिर से धूमधाम के साथ गणेशजी का स्वागत किया जाए. आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी पर बप्पा का विसर्जन करने का मुहूर्त…
अनंत चतुर्दशी पर बप्पा का विसर्जन करने का मुहूर्त
लाभ चौघड़िया – दोपहर में 1 बजकर 54 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक
अमृत चौघड़िया – दोपहर में 3 बजकर 29 मिनट से 5 बजकर 3 मिनट तक
लाभ चौघड़िया – शाम में 6 बजकर 37 मिनट से 8 बजकर 3 मिनट तक
शनिवार को अनंत चतुर्दशी
6 सितंबर, शनिवार को आने वाली अनंत चतुर्दशी व्रत करने से विष्णु कृपा, शनि शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी. शनिवार को यह व्रत करने से शनि दोष, पितृ दोष और आर्थिक बाधाओं से विशेष मुक्ति मिलती है. शास्त्रों के अनुसार अगर अनंत चतुर्दशी का पर्व शनिवार को आए तो यह पुण्यफल को कई गुना बढ़ा देती है.
अनंत चतुर्दशी 2025 शुभ योग

अनंत चतुर्दशी पूजा विधि
– अनंत चतुर्दशी के दिन स्नान करके व्रत संकल्प लें.
– भगवान विष्णु का चित्र/प्रतिमा रखें और शेषनाग पर विराजमान अनंत रूप का पूजन करें.
– 14 गांठ वाला अनंत सूत्र (धागा) हल्दी और कुंकुम से पूजकर दाहिने हाथ में (पुरुष) और बाएं हाथ में (महिला) बांधें.
– विष्णु सहस्रनाम, अनंत चतुर्दशी व्रत कथा एवं ॐ अनंताय नमः मंत्र का जप करें.
– सात्विक भोजन और दान-पुण्य करें.
– शाम को दीपक जलाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/anant-chaturdashi-2025-date-and-time-know-anant-chaturdashi-shubh-yog-puja-vidhi-ganesh-visarjan-muhurat-2025-and-importance-of-anant-chaturdashi-ws-kl-9572707.html