Ank Jyotish 13 July 2024: आज 13 जुलाई 2024 का दिन अंक 3 वालों के लिए अच्छा होगा. ऐसा लगता है कि आज आपको सरकारी नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है, जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा. मूलांक 5 वालों का भाग्य आज आपके पक्ष में है. आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे. अंक ज्योतिष से जानें आज का अपना भविष्यफल.
अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 1 वालों के लिए आज का दिन अनुकूल है. आज आपकी सकारात्मक सोच आपके काम में आ रही रुकावटों को दूर करेगी. व्यवसाय के दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत बढ़िया है. आज आपको व्यवसाय के लिए कुछ नए रास्ते खुलते हुए दिखाई देंगे, जिससे आपको शीघ्र ही आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे. परिवार की बात करें तो आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कुछ पारिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं. पैसों के मामले में भी आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ आज का दिन प्यार से बीतेगा.
अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. पैसों के मामले में आज का दिन काफी अनुकूल है. आज आपको अपना रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा. व्यवसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन अच्छा है. व्यापार में आज तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में आज आपकी खूब तारीफ होगी. आज लोग आपकी बातों को ध्यान से सुनेंगे और आपकी बातों को मानेंगे भी. पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज का दिन सामान्य है. आज आपके किसी परिजन या बेहद करीबी मित्र के साथ कोई दुखद घटना घट सकती है. इस वजह से आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आज का दिन सुखद बीतेगा. आपकी संतान के विदेश जाने के योग नजर आ रहे हैं. आपका यह फैसला आपके मान-सम्मान को बढ़ाने में कारगर साबित होगा.
अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. आज आपका ज्ञान और बुद्धि आपके बिगड़ते हुए कामों को सुधारने में कारगर साबित होगी और आपकी यही बुद्धि आपके लिए धन कमाने के अवसर पैदा करेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल है. ऐसा लगता है कि आज आपको सरकारी नौकरी का ऑफर भी मिल सकता है, जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा. पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत बढ़िया है. आज जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.
अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 4 वाले लोगों के लिए आज का दिन सामान्य से भी खराब है. पैसों के मामले में आज का दिन सामान्य है. आज आपका आता हुआ पैसा अचानक कहीं फंस सकता है. आज आपको आर्थिक नुकसान होने के भी योग बन रहे हैं. इसकी वजह से आज आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रह सकते हैं और इसकी वजह से आपके कार्यस्थल (व्यापार या नौकरी) पर किसी से बहस हो सकती है, इसलिए आज आपके लिए सलाह है कि शांत रहें. और कठोर शब्दों का प्रयोग न करें. परिवार की बात करें तो आज का दिन अनुकूल है. आज जीवनसाथी के साथ बेवजह मनमुटाव हो सकता है, इसलिए जीवनसाथी के साथ अच्छे से रहना फायदेमंद साबित होगा.
अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 5 वालों का भाग्य आज आपके पक्ष में है. आज आपके सोचे हुए सभी काम पूरे होंगे. व्यापार के लिए आज का दिन अच्छा है. आज आपके व्यापार में तरक्की के लिए कुछ नए रास्ते खुलेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे. आज अपने पैसे का निवेश सोच-समझकर करें. ऐसा लगता है कि आज आपके अंदर अहंकार की भावना विकसित होगी जिसके कारण आप अपने पारिवारिक जीवन में परेशानियां खड़ी करेंगे. इस अहंकार के कारण आज परिवार के किसी सदस्य के साथ आपके वैचारिक मतभेद हो सकते हैं इसलिए आज गुस्से में न आएं और संयम से बात करें. जीवनसाथी के साथ आज का दिन सामान्य रहेगा.
अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 6 वाले लोगों के लिए आज का दिन सामान्य से अधिक खराब है. आज आपका दिन परेशानियों और परेशानियों से भरा रहेगा. आज तरक्की के अवसर भी आपके हाथ से निकल जाएंगे. पैसों की बात करें तो आज भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है. आज आपके पास पैसों की कमी रहेगी. लिया हुआ कोई कर्ज आपको कुछ परेशानी दे सकता है. इसकी वजह से आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं और इस वजह से किसी मित्र से आपकी कहासुनी भी हो सकती है इसलिए आज आपके लिए सलाह यही है कि संयम बरतें और सौम्य भाषा का प्रयोग करें. पारिवारिक जीवन की बात करें तो आज का दिन सामान्य है. जीवनसाथी के साथ आज आप अच्छा समय बिताएंगे.
अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 7 वाले लोगों के लिए आज का दिन अनुकूल है. व्यापार के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया है. आज आप अपने व्यापार के लिए किसी उच्च कोटि के व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं जिससे आपको शीघ्र ही आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे. अगर आप नौकरी करते हैं तो वहां भी आपके काम की सराहना होगी और आज आपकी सैलरी बढ़ाने की बात भी हो सकती है. पैसों के मामले में आज का दिन अच्छा है. आज आपको अपना रुका हुआ पैसा जल्द ही मिल जाएगा. परिवार के साथ आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ आज का दिन सामान्य रहेगा.
अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक आठ वाले लोगों के लिए आज का दिन सामान्य है. पैसों के मामले में आज का दिन अनुकूल नहीं है. आज आप पैसों को लेकर चिंतित रहेंगे. संभावना है कि आपका पैसा कहीं फंस सकता है, इसलिए आज अपना पैसा निवेश न करें. आज आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रह सकते हैं. आज अपना खास ख्याल रखें. ऐसा लगता है कि आज आपको कोई शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए आज अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. बाहर का खाना खाने से बचें. परिवार के लिहाज से आज का दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ आज का दिन सुखद बीतेगा.
अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 9 वाले लोगों की कमी आज पूरी तरह से आपका साथ दे रही है. पैसों के मामले में आज का दिन बहुत बढ़िया है. आज आपके लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. आपको अचानक से आपका रुका हुआ पैसा मिल सकता है जिससे आज आप मानसिक रूप से काफी प्रसन्न महसूस करेंगे. व्यापार की बात करें तो आज आप व्यापार में तरक्की के लिए नए तरीके सोच सकते हैं. जिससे आपको जल्द ही आर्थिक लाभ होगा. परिवार की बात करें तो आज आप अपने परिजनों के साथ कहीं घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आज का दिन प्यार से बीतेगा.
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 06:36 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/aaj-ka-ank-jyotish-13-july-2024-numerology-horoscope-prediction-today-shaniwar-in-hindi-8485619.html