Tuesday, September 10, 2024
28 C
Surat

Ank Jyotish 23 August 2024: आज मूलांक 4, 7 वालों को लग सकती है चोट, अचानक उलझ जाएगा आता हुआ पैसा, जानें अपना भविष्यफल


अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 1 वालों के लिए अच्छा है. आज आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आ रहा है. आपका व्यापार भी आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. समाज में आज आपका मान-सम्मान और रुतबा बढ़ेगा. आज अगर आप अपने भाइयों से किसी तरह की बहस करते हैं तो संयम से काम लें, किसी भी तरह के कटु शब्दों का प्रयोग न करें, अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहेगी.

अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 2 वाले लोग दिनभर अपनी चिंताओं से परेशान रहेंगे. आज पैसों को लेकर कोई जटिल समस्या उत्पन्न नहीं होगी. आज आपको अचानक अपना कोई ऐसा धन मिल सकता है, जो काफी समय से अटका हुआ था. आज आपका गुस्सा आपके रक्तचाप को बढ़ा सकता है, अगर आप थोड़ा धैर्य रखेंगे तो सब ठीक हो जाएगा. भगवान शिव की आराधना शुभ रहेगी.

अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आज आपको लोगों को किसी भी तरह की सलाह देने से बचना चाहिए, अन्यथा अंत में आप गलत साबित होंगे. आपके प्रतिस्पर्धी आज आपको काफी परेशान कर सकते हैं. उपाय के तौर पर अगर आप आज अपनी धर्म पत्नी के हाथों पर हल्दी का तिलक लगाते हैं तो आपको लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को कन्या में शुक्र गोचर, 4 राशिवालों का आएगा गोल्डन टाइम, सरकारी नौकरी, लव मैरिज का योग!

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 4 वालों के लिए चिंता से भरा रहेगा. आज अचानक चोट लगने की आशंका है. आज आपका मन और मस्तिष्क काफी विचलित रहेगा. अगर आज आप कोई खास फैसला लेना चाहते हैं तो उसे टाल दें. अगर आज आप घर में किसी तरह की पूजा का आयोजन करते हैं तो यह काफी फायदेमंद रहेगा.

अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक पांच वाले लोगों की कमी आज उनके पक्ष में होगी. आपने जो भी सोचा है वह आज पूरा होगा, बस आज अपने गुस्से पर काबू रखें. आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय बिताएंगे. आपके जीवनसाथी की कोई शारीरिक समस्या अचानक बढ़ सकती है.

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन अंक 6 वालों के लिए सामान्य रहेगा. आज आपको व्यवसाय से जुड़ी कुछ चिंताएं हो सकती हैं. आज आपके सहकर्मी आपको किसी विरोध की ओर उकसा सकते हैं, लेकिन आपको बहुत धैर्य रखना होगा. अगर आप आज अपनी बहन या बेटी को कोई उपहार देते हैं, तो आपको लाभ होगा.

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 7 वालों के लिए बाधाओं से भरा रहेगा. आज आपको चोट लगने की भी आशंका है. आज वाहन सावधानी से चलाएं. आज आपको रक्त से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है. आज आपका आता हुआ पैसा अचानक कहीं उलझ जाएगा. आज किसी बात को लेकर जीवनसाथी से आपकी बहस हो सकती है. परिवार में प्रेमपूर्ण माहौल बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: कब है भाद्रपद की पहली एकादशी? 2 शुभ योग में रखा जाएगा व्रत, जानें मुहूर्त और पारण समय

अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक 8 वाले लोगों को आज कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. आपके दिन की शुरुआत अच्छी होगी लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आपकी कुछ चिंताएं भी बढ़ती जाएंगी. आज आप अपने अंदर आलस्य महसूस करेंगे. आलस्य को दूर करने के लिए सुबह शहद मिला हुआ दूध या पानी पिएं, इससे आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. आज घर के अंदर भी आपका स्वभाव सुस्त रहेगा, इसलिए परिवार के सदस्य भी आपसे नाराज दिखाई देंगे.

अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अंक 9 वाले लोगों के लिए अच्छा समय है. आज आप उस शुभ कार्य के बारे में सोच सकते हैं जिसे आप काफी समय से करना चाहते थे. अपनी आक्रामकता पर विशेष ध्यान दें. पूरे दिन आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा. उपाय के तौर पर आज हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाना लाभकारी रहेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/aaj-ka-ank-jyotish-23-august-2024-numerology-today-horoscope-shukrawar-mulank-1-to-number-9-predictions-in-hindi-8619741.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img