Ank Jyotish 25 July 2024: अंक ज्योतिष के अनुसार, आज 25 जुलाई का दिन 3 अंक के लोगों के लिए शानदार हो सकता है. मूलांक 1, 5, 9 वालों को अपने कार्यों में सफलता मिल सकती हैं, वहीं अंक 7 वालों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. कैसा रहेगा आपका दिन? जानने के लिए पढ़ें अपना आज का भविष्यफल.
अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 1 वालों के लिए अच्छा है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ दिखाई दे रहा है. व्यापार में भी उन्नति होती हुई दिखाई दे रही है. समाज में मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यदि आप अपने भाइयों से किसी भी प्रकार की बहस करते हैं, तो संयम से काम लें और किसी भी प्रकार के कटु शब्दों का प्रयोग न करें अन्यथा आपको आर्थिक हानि होने का खतरा रहेगा.
अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 2 वाले लोग दिनभर अपनी चिंताओं से परेशान रहेंगे. पैसों को लेकर कोई जटिल समस्या नहीं होगी. लंबे समय से अटका हुआ पैसा अचानक मिल सकता है. आपका गुस्सा ब्लड प्रेशर बढ़ा सकता है, थोड़ा धैर्य रखेंगे तो सब ठीक हो जाएगा. भगवान शिव की पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी.
अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि मूलांक 3 वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आज लोगों को किसी भी तरह की सलाह देने से बचें, अन्यथा अंत में आप गलत साबित होंगे. आपके प्रतिस्पर्धी आपको काफी परेशान कर सकते हैं. उपाय के तौर पर अगर आप अपनी धर्म पत्नी के हाथों हल्दी का तिलक लगाएंगे तो आपको लाभ मिलेगा.
अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 4 वालों के लिए चिंता से भरा रहेगा. आपको अचानक चोट लगने की आशंका है. आपका मन और मस्तिष्क काफी विचलित रहेगा. अगर आप कोई खास फैसला लेना चाहते हैं तो उसे आज टाल दें. अगर आप घर में किसी तरह की पूजा का आयोजन करते हैं तो यह बहुत फायदेमंद रहेगा.
अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अंक 5 वालों का भाग्य साथ देगा. आपने जो भी सोचा है, वह आज पूरा होगा, बस अपने गुस्से पर काबू रखें. परिवार के सदस्यों के साथ सुखद समय बीतेगा. जीवनसाथी की कोई शारीरिक समस्या अचानक बढ़ सकती है.
अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन अंक 6 वालों के लिए सामान्य रहेगा. आपको व्यवसाय से जुड़ी कुछ चिंताएँ हो सकती हैं. आपके सहकर्मी आपको किसी विरोध की ओर उकसा सकते हैं, लेकिन आपको बहुत धैर्य रखना होगा. अगर आप अपनी बहन या बेटी को कोई उपहार देते हैं, तो आपको लाभ होगा.
अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन मूलांक 7 वालों के लिए बाधाओं से भरा रहेगा. चोट लगने की भी संभावना है. वाहन सावधानी से चलाएं. रक्त से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है. आपका आता हुआ पैसा अचानक कहीं उलझ जाएगा. आपका जीवनसाथी भी आज किसी मुद्दे पर आपसे बहस कर सकता है. परिवार में प्रेमपूर्ण माहौल बनाए रखें.
अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि अंक 8 वाले लोगों को आज कई बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आपकी कुछ चिंताएं भी बढ़ती जाएंगी. आप अपने अंदर आलस्य महसूस करेंगे, आलस्य को दूर करने के लिए सुबह के समय शहद मिला हुआ दूध या पानी पिएं, इससे आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. आज घर के अंदर भी आपका स्वभाव सुस्त रहेगा, जिसकी वजह से परिवार के लोग भी आपसे नाराज नजर आएंगे.
अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज अंक 9 वाले लोगों के लिए अच्छा समय है. आज आप उस शुभ कार्य के बारे में सोच सकते हैं, जिसे आप काफी समय से करना चाहते थे. अपनी आक्रामकता पर विशेष ध्यान दें. पूरे दिन आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा. उपाय के तौर पर हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाएं, लाभ मिलेगा.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 24:01 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/aaj-ka-ank-jyotish-25-july-2024-numerology-today-horoscope-guruwar-mulank-1-to-number-9-predictions-on-daily-basis-8518195.html