Monday, October 13, 2025
25 C
Surat

Annapurna Jayanti 2024: कुंडली में कमजोर हैं ग्रह? अन्नपूर्णा जयंती के दिन राई सहित 5 चीजों का करें दान, दूर होगी परेशानी



हाइलाइट्स

अन्नपूर्णा जयंती का दिन मां अन्नपूर्णा को समर्पित होता है.इस दिन हम विधि-विधान से मां अन्नपूर्णा की पूजा करते हैं.

Annapurna jayanti 2024: अन्नपूर्णा जयंती का दिन मां अन्नपूर्णा को समर्पित होता है, इस दिन हम विधि-विधान से मां अन्नपूर्णा की पूजा करते हैं और उनसे घर में बरकत बनी रहने का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. अन्नपूर्णा जयंती हर साल मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन मां अन्नपूर्णा का अवतरण हुआ था. कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं, जिससे की मां अन्नपूर्णा उनसे प्रसन्न हों और उनके आशीर्वाद से साधक के धन और अन्न का भंडार सदैव भरा रहे. इस साल अन्नपूर्णा जयंती 15 दिसंबर को है.

मां अन्नपूर्णा को धन, अन्न व बरकत की देवी माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर में इनका वास होता है वहां कभी व्यक्ति को अन्न की कमी नहीं होती, इसलिए अन्नपूर्णा जयंती का भी सनातन धर्म में काफी महत्व है. जहां पूजा-पाठ, व्रत से मां को प्रसन्न किया जाता है. वहीं इस दिन दान-पुण्य करके भी मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद पाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं इस क्या दान करना लाभकारी माना जाता है.

भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, अन्नपूर्णा जयंती के दिन 5 प्रकार के अनाजों का दान करना अति लाभकारी सिद्ध हो सकता है. कौन से हैं वो 5 अनाज? विस्तार से जानते हैं

1. जौ का दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अन्नपूर्णा जयंती के दिन जौ का दान करना शुभ माना जाता है. इससे ना सिर्फ आपके धन के भंडार भर जाएंगे बल्कि आपकी कुंडली में गुरु ग्रह भी मजबूत होते हैं. जो कि आपके करियर में आ रही रुकावटों को भी दूर कर देते हैं.

2. चावल का दान
हम सब जानते हैं कि चावल को धन-धान्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में अगर आप अन्नपूर्णा जयंती के दिन चावल का दान करते हैं तो आपके घर में सुख-समृद्धि, संपन्नता, धन-संपदा, सौभाग्य की वृद्धि होगी.

3. उड़द का दान
उड़द की दाल या फिर खड़े उड़द का दान आप अन्नपूर्णा जयंती के दिन करते हैं तो इससे आपके शनि दोष खत्म होते हैं और शनिदेव की कृपा आप पर बनती है. इतना ही नहीं, यदि किसी व्यक्ति की साढ़ेसाती चल रही हो और उसके काम में बाधा आ रही हो तो वो भी दूर होती है.

4. गेहूं का दान
अन्नपूर्णा जयंती के दिन गेहूं का दान सौभाग्य में वृद्धि करता है और इससे आपके कुंडली में सूर्य की स्थिति को भी मजबूत करता है क्योंकि गेहूं को भाग्य का कारण माना जाता है.

5. राई का दान
अन्नपूर्णा जयंती के दिन राई का दान करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है क्योंकि राई को ज्योतिषशास्त्र में राहु ग्रह से जोड़ कर देखा जाता है और अगर आप अपने राहु को मजबूत करना चाहते हैं तो इस दिन इसका दान अवश्य करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-annapurna-jayanti-2024-upay-donate-these-5-things-including-mustard-seeds-on-15-december-8892236.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img